Govt Increase Interest Rate For These Saving Schemes: नए साल पर सरकार का तोहफा! इन बचत योजनाओं पर बढ़ाई ब्याज दरें, देखें पूरी लिस्ट

Small Savings Schemes Interest Rate Increase: वित्त मंत्रालय ने विभिन्न छोटी बचत योजनाओं (Small Savings Schemes) पर ब्याज दरों में मामूली बढ़ोतरी का ऐलान किया है. यह बढ़ोतरी वित्तीय वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के लिए लागू होगी, जो 1 जनवरी 2024 से शुरू होकर 31 मार्च 2024 तक चलेगी.

सरकार ने सुकन्या समृद्धि की ब्याज दर को 8% से बढ़ाकर 8.2% कर दिया है. सुकन्या समृद्धि के साथ-साथ सरकार ने 3 साल के डिपॉजिट पर ब्याज दरों में भी इजाफा किया है. पहले 3 साल के डिपॉजिट पर सरकार 7% की ब्याज देती थी, जो अब बढ़कर 7.1% हो गई है. पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानि पीपीएफ की ब्याज दर में सरकार ने कोई बदलाव नहीं किया है.

कई स्कीम्स ऐसी हैं, जहां कोई बदलाव नहीं किया गया है. सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम, मंथली इनकम अकाउंट स्कीम, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट, पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम, किसान विकास पत्र शामिल हैं.

  • एक साल की जमा राशि पर ब्याज दर में कोई बढ़ोतरी नहीं, पहले की तरह ही 6.9% मिलेगा.
  • दो साल की जमा राशि पर भी ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं, पहले की तरह ही 7% मिलेगा.
  • तीन साल की जमा राशि पर अब 7% की जगह 7.1% ब्याज मिलेगा.
  • पांच साल की जमा राशि पर पहले की तरह ही 7.5% ब्याज मिलता रहेगा.

आइए देखें प्रमुख बचत योजनाओं पर नए ब्याज दरों पर एक नज़र:

Instrument Rates of interest from 01.10.2023 to 31.12.2023 Rates of interest from 01.01.2024 to 31.03.2024
Savings Deposit 4.0 4.0
1 Year Time Deposit 6.9 6.9
2 Year Time Deposit 7.0 7.0
3 Year Time Deposit 7.0 7.1
5 Year Time Deposit 7.5 7.5
5 Year Recurring Deposit 6.7 6.7
Senior Citizen Savings Scheme 8.2 8.2
Monthly Income Account Scheme 7.4 7.4
National Savings Certificate 7.7 7.7
Public Provident Fund Scheme 7.1 7.1
Kisan Vikas Patra 7.5 (will mature in 115 months) 7.5 (will mature in 115 months)
Sukanya Samriddhi Account Scheme 8.0 8.2

 

इस बढ़ोतरी से भले ही ब्याज दरों में बड़ा बदलाव नहीं आया है, लेकिन कुछ स्कीमों पर मिलने वाला अतिरिक्त ब्याज निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित होगा.