नई दिल्ली. सावन का महिना जिसे महादेव का भी महिना माना जाता है. इस पवित्र माह में लाखों की संख्या में भक्त अपने आराध्य देव महादेव को प्रसन्न करने की हर संभव कोशिश करते हैं. इस बार सावन का माह 28 जुलाई से शुरू हो रहा है. पंचाग के अनुसार श्रावण मास की तिथि 27 जुलाई को लग जाएगी. लेकिन दूसरे दिन सूर्य उदय के साथ 28 जुलाई से मनाया जाएगा और 30 तारीख को सावन का पहला सोमवार व्रत पड़ेगा. वहीं श्रावण मास का आखिरी सोमवार 26 अगस्त को पड़ेगा.
इस साल श्रावण मास में व्रत रखने वालों को 4 सोमवार उपवास रखना पड़ेगा. मान्यता है कि सावन के माह में भगवान शिव की पूजा करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है. बता दें कि इस बार जुलाई का महीना बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि 13 जुलाई को शुक्रवार का दिन है और इस दिन सूर्य ग्रहण लगने वाला है. वहीं 27 जुलाई को चंद्रग्रहण भी होने वाला है.
इसलिए है खास
श्रावण मास 28 जुलाई से शुरू होगा. इसके साथ ही 30 जुलाई को सावन का पहला सोमवार व्रत शुरू होगा. उसके बाद दूसरा सोमवार 06 अगस्त को होगा. वहीं 11 अगस्त को देशभर में हरियाली अमावस्या मनाई जाएगी. इसे सावन का पहला त्योहार माना जाता है. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और नागपंचमी का पर्व भी मनाया जाएगा. इसके अलावा 20 को और अंतिम सोमवार 26 अगस्त को मनाया जाएगा.