Shahid Kapoor की फिल्म 'Jersey' दिवाली 2021 पर होगी रिलीज, सामने आया एक्टर का ये दमदार लुक
शाहिद कपूर (Photo Credits: Instagram)

Shahid Kapoor-Mrunaal Thakur Film 'Jersey' Release Date: शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'जर्सी' की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है. फिल्म में शाहिद एक क्रिकेटर की भूमिका में नजर आएंगे. आज एक्टर ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी देते हुए बताया कि से फेस्टिव रिलीज के लिए सेट किया गया है. फिल्म में पंकज कपूर भी अहम भूमिका में हैं इसे 5 नवंबर 2021 में रिलीज किया जाएगा.

शाहिद ने फिल्म 'जर्सी' से अपनी फोटो भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें वो क्रिकेटर की वाइट टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं. हेलमेट पहने और हाथ में बैट लिए शाहिद अपने सीरियस लुक में नजर आ रहे हैं. फोटो को पोस्ट करते हुए शाहिद ने लिखा, "जर्सी इस दिवाली 5 नवंबर, 2021 को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. इंसानी जज्बे की जीत. एक सफर जिसपर हमें गर्व है. ये एक मेरी टीम के लिए" इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए मृणाल ने लिखा, "लेट्स गो."

ये भी पढ़ें: Jersey: शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी की शूटिंग हुई खत्म, एक्टर ने फोटो शेयर कर कही ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)

ये भी पढ़ें: Jersey: शाहिद कपूर ने फिल्म जर्सी की तैयारी की शुरू, सुबह-सुबह मैदान पर पसीना बहाते दिखाई दिए एक्टर

इस फिल्म को लेकर डीएनए से बातचीत में मृणाल ने कहा था, "इतने बेहतरीन निर्माताओं के साथ काम करना मेरा सौभाग्य है. हर कोई सहज था और शूटिंग के दौरान सभी जरुरी चीजों और सुरक्षा का ध्यान रखा गया था. मुझे लगता ये मुश्किल होगा लेकिन हमने ये आसानी से पूरा कर लिया. हम एक परिवार की तरह थे. हमने 20 दिनों में उत्तराखंड का शेड्यूल पूरा कर लिया था."