देश के दो बड़े प्राइवेट बैंकों ने नए साल में वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) को बड़ा तोहफा दिया है. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Special Fixed Deposit Scheme) में निवेश करने की अंतिम तारीख को 31 मार्च, 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है. सीनियर सिटीजन अब इन दोनों बैंकों की स्पेशल एफडी स्कीम का फायदा 31 मार्च 2021 तक उठा सकते हैं.
इन दोनों बैंकों ने मई में वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल एफडी स्कीम की घोषणा की थी. इस स्कीम को पहले सितंबर तक शुरू किया गया था, फिर इसे 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ा दिया गया था. और अब इसे 31 मार्च 2021 तक आगे बढ़ा दिया गया है. इससे पहले SBI ने हाल ही में सीनियर सिटीजन के लिए अतिरिक्त ब्याज देने वाली स्कीम को 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दिया था. Bank Holidays in Year 2021: देखें साल 2021 में जनवरी से लेकर दिसंबर महीने तक पड़ने वाले बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट.
दरअसल, कोरोना वायरस की वजह से बैंकों ने एफडी के ब्याज दरों पर कैंची चला दी थी. जिसके बाद बैंकों ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए कोरोना संकट के बीच मई 2020 में सीनियर सिटीजन स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च की थी. इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को FD पर 6.25 फीसदी ब्याज मिल रहा है. इस योजना के तहत बुजुर्गों को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर आम ग्राहकों से 1% तक अधिक ब्याज मिलता है.