Sarkari Naukri / TSPSC Recruitment 2020: तेलंगाना पब्लिक सर्विस कमीशन (TSPSC) ने फूड सेफ्टी ऑफिसर (Food Safety Officer) के कुल 36 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए है. सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार टीएसपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट tspsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है.
अधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 जनवरी है. इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 36 पद भरे जाएंगे. इसमें 26 पद GHMC में फूड सेफ्टी ऑफिसर और 10 पद आईपीएम में फूड सेफ्टी ऑफिसर के तौर पर भरे जाएंगे. सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 200 रुपये और परीक्षा शुल्क के तौर पर 80 रुपये देने पड़ेंगे. Sarkari Naukri: इसरो में अपरेंटिस पदों के लिए निकली वेकेंसी, 10वीं पास अभी करें अप्लाई
सभी चयनित उम्मीदवारों को 28 हजार 940 से 78 हजार 910 रुपये प्रतिमाह तक का वेतनमान दिया जाएगा. आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए, जबकि ऊपरी आयु 34 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में छूट दी गई है.
वहीं शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो फूड सेफ्टी ऑफिसर बनने के लिए आवेदकों के पास खाद्य प्रौद्योगिकी या डेयरी या जैव प्रौद्योगिकी या ऑइल प्रौद्योगिकी या कृषि विज्ञान या पशु चिकित्सा विज्ञान या रसायन विज्ञान (माइक्रोबायोलॉजी) या ऐसे किसी भी संबंधित क्षेत्रों में मास्टर डिग्री होनी अनिवार्य है.