Sarkari Naukri: संचार मंत्रालय में 12वीं पास युवाओं के लिए वेकेंसी, मिलेगी तगड़ी सैलरी- यहां करें अप्लाई
सरकारी नौकरी 2019 (File Photo)

Sarkari Naukri / Recruitment 2019: बारहवीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी (Government Jobs 2019) पाने का सुनहरा मौका आया है. संचार मंत्रालय (Ministry of Communications) में विभिन्न श्रेणियों के तहत कुल 231 पदों पर वेकेंसी निकली है. सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 दिसंबर तक ऑनलाइन indiapost.gov.in या tamilnaduposts.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

डाक विभाग, तमिलनाडु (Tamil Nadu) के अंतर्गत डाक सहायक (Postal Assistant) / छंटनी सहायक (Sorting Assistant), डाकिया (Postman), और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के कुल 231 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. एयरफोर्स में 12वीं पास के लिए शानदार नौकरी, सैलरी- 33 हजार रुपए प्रतिमाह

अधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 दिसंबर है, जबकि उम्मीदवार अपने आवेदन 31 दिसंबर, 2019 तक डाक से भेज सकते हैं. आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए. उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा. डाक सहायक के पद पर नियुक्ति होने पर 25500 से 81100 रुपये के बीच वेतनमान मिलेगा, जबकि पोस्टमैन के पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 69,100 रुपये और एमटीएस के लिए 56900 रुपये प्रतिमाह की सैलरी दी जाएगी.

बता दें कि पहली वरीयता उन उम्मीदवारों को दी जाएगी, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जबकि दूसरी वरीयता उन लोगों को दी जाएगी, जिन्होंने राज्य / केंद्रशासित प्रदेश स्तर पर खेला है.