Rupees vs Dollar: डॉलर के खिलाफ ऑल टाइम लो पर रुपया, 8 पैसे टूटकर 83.23 पर हुआ बंद
(Photo: X)

Rupee-Dollar Update: अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की गिरावट के साथ 83.23 प्रति डॉलर के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ. कच्चे तेल की कीमतों में उछाल और अमेरिकी मुद्रा में मजबूती से रुपये में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली.

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल मूल्यों में तेजी से भी निवेशकों की कारोबारी धारणा प्रभावित हुई. कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के रुख ने रुपये की गिरावट पर कुछ अंकुश लगा दिया. UPI Tap and Pay Launched: खुशखबरी! इंटरनेट का झंझट खत्म, अब नेटवर्क न होने पर भी यूपीआई करेगा काम, नई सेवा लॉन्च

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विदेशी मुद्रा और सर्राफा विश्लेषक, गौरांग सोमैया ने कहा, ‘‘चीन के निराशाजनक व्यापार संतुलन आंकड़ों के बाद रुपये पर दबाव और कमजोरी बनी हुई है. चीनी युआन में कमजोरी के कारण भी रुपये में कमजोरी आई है, जो पिछले एक साल में सबसे निचले स्तर पर आ गया है.

उन्होंने कहा, ‘‘आज, निवेशकों का ध्यान अमेरिका के साप्ताहिक बेरोजगारी दावों के आंकड़ों पर होगा.’’ अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.15 पर खुला और दिन के कारोबार के दौरान यह 83.12 से 83.23 के दायरे में घूमने के बाद अंत में अपने पिछले बंद भाव से 10 पैसे टूटकर 83.23 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

रुपया इससे पहले बुधवार को 83.13 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. उससे पहले 21 अगस्त को भी रुपया 83.13 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा था. रुपये में सोमवार से डॉलर के मुकाबले 60 पैसे की गिरावट आ चुकी है. मंगलवार को रुपये में इस सप्ताह की सर्वाधिक 33 पैसे की गिरावट आई थी.

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 104.95 पर पहुंच गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 90.25 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर कारोबार कर रहा था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 758.55 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)