Rule Changes from 1st August: ध्यान दें! 1 अगस्त से बदल जाएंगे ये पांच नियम, पहले जान लेंगे तो फायदे में रहेंगे
(Photo Credits: Twitter)

Rule Changes from 1st August:  1 अगस्त से आपकी जिंदगी से जुड़े कई नियम बदलने जा रहे हैं. इनमें बैंकिंग व्यवस्था से जुड़े नियम शामिल हैं. इस बदलाव से आपको परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है. इसीलिए आपको ये जानना जरुरी है कि अगले महीने की पहली तारीख से कौन-कौन से नियम बदलने वाले हैं. Bank Holidays in August 2022: अगस्त माह में 18 दिन बैंक रहेंगे बंद! स्वतंत्रता दिवस के दौरान 3 दिन रहेगी छुट्टी! यहां देखे बैंक अवकाश की पूरी सूची

ITR भरने पर लगेगा जुर्माना (Income Tax Return Last Date)

वित्त वर्ष (Financial Year) 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न (Income Tax Return) भरने का आज अंतिम दिन है। यदि आपने अभी तक अपना रिटर्न दाखिल नहीं किया है तो आज जरूर इसे जमा कर दें. अगर आप इस तारीख तक आईटीआर नहीं भरते हैं तो आगे आपको  जुर्माना भरना पड़ सकता है. आपकी सालाना आय पांच लाख रुपये से ज्यादा है तो आपको 5,000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है. इसी तरह अगर आपकी की सालाना इनकम 5 लाख से कम है तो फिर आपको  1,000 रुपये तक जुर्माना देना पड़ेगा.

KYC की आखिरी तारीख

PM Kisan सम्मान निधि योजना की केवाईसी के लिए 31 जुलाई का समय दिया गया है. 1 अगस्त से किसान केवाईसी नहीं कर सकेंगे. किसानों की सहूलियत के लिए केंद्र सरकार की तरफ से ई.केवाईसी की आखिरी तारीख को आगे बढ़ाने का ऐलान किया गया था. इससे पहले ई-केवाईसी कराने की आखिरी तारीख 31 मई थी, लेकिन अब सरकार समय सीमा बढ़ाने के मूड में नहीं है.

चेक से जुड़े नियम में बदलाव

1 अगस्त 2022 से बैंक ऑफ बड़ौदा चेक से जुड़ा एक अहम नियम बदलने जा रहा है. बैंक ने पांच लाख रुपये या उससे ज्यादा की राशि वाले चेक के पेमेंट के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay System) लागू करेगा. ऐसे में अगले महीने से चेक क्लियर होने से पहले ऑथेंटिकेशन के लिए बैंक को जानकारी देनी होगी.

बैंक धोखाधड़ी को रोकने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा ने यह कदम उठाया है. चेक में आपको एसएमएस एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के द्वारा बेनेफिशियरी का नाम, अकाउंट नंबर, अमाउंट, चेक नंबर आदि को दर्ज करना होगा. इसके बाद इन सभी जानकारी को वेरीफाई किया जाएगा और उसके बाद ही बैंक चेकक्लियर करेगा.

अगस्त में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक (Banks Closed in August)

अगस्त के महीने में त्योहारों और छुट्टियों के कारण बैंक 13 दिन बंद रहने वाले हैं. अगस्त में स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी से बड़े त्यौहार हैं.

LPG गैस की कीमत में बदलाव 

हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस की कीमतों में बदलाव किया जाता है.  इसी क्रम में इस बार भी 1 अगस्त से गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव होने की संभावना है. कंपनियां इस बार घरेलू और कमर्शियल दोनों तरह के गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव कर सकती हैं.