Bank Holidays in August 2022: अगस्त माह में 18 दिन बैंक रहेंगे बंद! स्वतंत्रता दिवस के दौरान 3 दिन रहेगी छुट्टी! यहां देखे बैंक अवकाश की पूरी सूची
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं (Photo Credits: File Photo)

अगस्त माह से विभिन्न त्योहारों की श्रृंखला शुरू हो जाती है. इस बार आरबीआई ने बैंकों की जो छुट्टियां घोषित की है, उसके अनुसार इस अगस्त माह में कुल 18 दिन बैंक बंद रहेंगे. यानी आधे माह से ज्यादा समय बैंकों में अवकाश रहेगा. अगर आप चाहते हैं कि आपके बैंकिंग कार्य में कोई बाधा नहीं आये, तो इस सूची के अनुरूप अपने कामकाज का शेड्यूल निर्धारित कर लें. यहां यह बात भी नोट कर लें कि देश के सभी बैंक 18 दिन नहीं बंद रहेंगे, क्योंकि आरबीआई ने बैंक अवकाश की जो सूची जारी की है, उसमें कुछ क्षेत्र विशेष के बैंक हैं, यानी कुछ अवकाश कुछ राज्यों तक सीमित रहेंगे. बाकी बैंकों में अमुक दिन कामकाज जारी रहेंगे. अलबत्ता यह जरूर जान लें कि 15 अगस्त को हम जब आजादी का 75वां वर्ष मना रहे होंगे, उस दरम्यान देश भर में 3 दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे.

यहां अगस्त 2022 में बैंकिंग अवकाश की विस्तृत सूची दी जा रही है, ताकि आप सुनिश्चित कर सकें कि आप अपने बैंकिंग कार्यों को कैसे मैनेज करेंगे, ताकि आपके काम में वित्तीय बाधाएं ना आयें. यह भी पढ़ें : Hariyali Teej 2022 Wishes: हरियाली तीज की इन हिंदी WhatsApp Messages, Facebook Greetings, Quotes के जरिए दें शुभकामनाएं

अगस्त 2022 में बैंक अवकाश की पूरी सूची

1 अगस्त, 2022, (सोमवार) – सिक्किम और श्रीनगर में दृक्पा त्से-जी अवसर पर बैंक बंद रहेंगे

7 अगस्त 2022 (रविवार) साप्ताहिक अवकाश

8 अगस्त, 2022, (सोमवार) मोहर्रम (आशूरा)- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद होंगे.

9 अगस्त, 2022, (मंगलवार) मोहर्रम, आशूरा (त्रिपुरा, गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, हैदराबाद, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बंगाल, लखनऊ, नई दिल्ली, बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड में बैंक बंद रहेंगे.)

11 अगस्त 2022, (गुरुवार) –रक्षा बंधन पर गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.

12 अगस्त, 2022, (शुक्रवार) रक्षा बंधन – महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.

13 अगस्त 2022, (दूसरा शनिवार) देशभक्त दिवस- मणिपुर में बैंक बंद

14 अगस्त 2022, रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

15 अगस्त, 2022, (सोमवार) राष्ट्रीय अवकाश

16 अगस्त, 2022, (मंगलवार) पारसी नववर्ष (शहंशाही)- महाराष्ट्र में बैंक बंद रहेंगे.

18 अगस्त, 2022, (गुरुवार) जन्माष्टमी- (उड़ीसा, उत्तराखंड, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में बैंक बंद)

19 अगस्त, 2022, (शुक्रवार) जन्माष्टमी (श्रवण वड-8)/कृष्ण जयंती- (गुजरात, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु, सिक्किम, राजस्थान, जम्मू, बिहार, छत्तीसगढ़ और झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.)

20 अगस्त, 2022, (शनिवार) श्री कृष्ण अष्टमी- (हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे)

21 अगस्त, 2022, (रविवार) साप्ताहिक अवकाश

27 अगस्त 2022, (चौथा शनिवार)

28 अगस्त 2022, रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

29 अगस्त, 2022, (सोमवार) श्रीमंत शंकरदेव की तिथि (असम में बैंक बंद)

31 अगस्त, 2022, (बुधवार) संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष) /गणेश चतुर्थी/ वर सिद्धि विनायक व्रत/ विनायक चतुर्थी- (गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उड़ीसा, तमिलनाडु, तेलंगाना और गोवा में बैंक बंद रहेंगे.