
Railway ALP Recruitment 2025: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से असिस्टेंट लोको पायलट के 9970 पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 10 अप्रैल 2025 से शुरू हो गई हैं. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने सहायक लोको पायलट (ALP) के 9,970 पदों के लिए भर्ती अधिसूचना 2025 जारी की है. यह भर्ती सेंट्रलाइज्ड एम्प्लॉयमेंट नोटिफिकेशन (CEN) के तहत की जा रही है. 10 अप्रैल 2025 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई हैं, और इच्छुक उम्मीदवार 9 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
यह भर्ती अभियान उन युवाओं के लिए एक बड़ी और सुनहरी अवसर है, जो भारतीय रेलवे में एक सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं. जो भी अभ्यर्थी भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं वे इस भर्ती में शामिल होने के लिए रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट www.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. ऑफलाइन या अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे. आवेदन की लास्ट डेट 9 मई 2025 तय की गई है.
इन पदों को पूरे भारत के विभिन्न रेलवे जोन में भरा जाएगा.
- ईस्ट कोस्ट रेलवे- 1,461 पद
- दक्षिण-पूर्व रेलवे- 921 पद
- दक्षिण-मध्य रेलवे- 989 पद
- पश्चिम रेलवे- 885 पद
- ईस्टर्न रेलवे- 868 पद
- कुल रिक्तियां: 9,970 पद
योग्यता और आयु सीमा
शैक्षिक योग्यता: कक्षा 10वीं पास और मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट, या संबंधित विषय में डिप्लोमा/इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा: 1 जुलाई 2025 को उम्मीदवार की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों के लिए नियमानुसार छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न: भर्ती प्रक्रिया में कुल 5 चरण होंगे: CBT 1 (कंप्यूटर आधारित प्रारंभिक परीक्षा) – योग्यता निर्धारण के लिए. CBT 2 (मुख्य परीक्षा) – तकनीकी और सामान्य ज्ञान आधारित. CBAT (कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट). दस्तावेज सत्यापन. मेडिकल परीक्षण.
CBT 1 में 75 प्रश्न होंगे – गणित, सामान्य बुद्धिमत्ता, सामान्य विज्ञान और सामान्य जागरूकता से. CBT 2 में तकनीकी विषयों के साथ-साथ सामान्य विषय भी शामिल होंगे. CBAT में उम्मीदवार की मानसिक दक्षता और निर्णय क्षमता की जांच की जाएगी.
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- RRB की आधिकारिक वेबसाइट www.indianrailways.gov.in पर जाएं.
- अकाउंट बनाएं. यदि आपके पास अकाउंट नहीं है, तो आवश्यक विवरण प्रदान करके अकाउंट बनाएं.
- आवेदन फॉर्म पूरा करें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- फीस का भुगतान करें.
- सामान्य/ओबीसी: ₹500
- एससी/एसटी/दिव्यांग/पूर्व सैनिक: ₹250
- अंतिम तिथि 9 मई 2025 से पहले फॉर्म सबमिट करें.
- आवेदन का प्रिंट आउट जरूर रखें.
इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को पहले दो चरणों की परीक्षा (सीबीटी 1 एवं सीबीटी 2) में भाग लेना होगा. दोनों ही चरणों में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को अगले चरण सीबीएटी (CBAT) में भाग लेना होगा. अंत में उम्मीदवरों को दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया में शामिल होना होगा. सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को इन पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी.