भारतीय रेलवे ने पार्शियली कन्फर्म (Partially Confirmed) ट्रेन टिकट से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट जारी किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, यदि किसी यात्री ने एक ही पीएनआर नंबर (PNR Number) पर दो या उससे ज्यादा लोगों के लिए टिकट बुक किया है, और उसमें कुछ सीटें कन्फर्म (Seats Confirmed) हैं, और कुछ वेटिंग (Waiting) में हैं, तो ऐसे सभी यात्री अब ट्रेन में चढ़ सकते हैं, और साथ में यात्रा कर सकते हैं.
क्या है नया नियम?
यदि एक ही पीएनआर पर बुक की गई टिकट में कुछ यात्रियों की सीट कन्फर्म है, और कुछ की वेटिंग है, तो सभी यात्री ट्रेन में चढ़ सकते हैं, और सफर कर सकते हैं. हालांकि, जिनकी टिकट वेटिंग में है, उन्हें कन्फर्म यात्रियों के साथ सीट शेयर करनी होगी. यदि कोच पूरी तरह भरे हुए हैं, तब उन्हें व्यक्तिगत सीट (Individual seat) मिलना संभव नहीं होगा.
फुली वेटलिस्ट टिकट पर यात्रा नहीं कर सकेंगे यात्री, नया नियम 1 मई 2025 से लागू
1 मई 2025 से लागू हुए नए नियम के अनुसार, यदि आपकी पूरी टिकट वेटिंग में है (यानि एक भी सीट कन्फर्म नहीं हुई), तो आप रिजर्व्ड कोच (Reserved Coach) में यात्रा नहीं कर सकते. ऐसे यात्री केवल जनरल कोच (General Coach) में ही यात्रा कर सकते हैं, चाहे उनकी टिकट आईआरसीटीसी से बुक की गई हो या रेलवे काउंटर से बुक की गई हो.
परिवार या दोस्तों के साथ यात्रा पर असर
भारतीय रेलवे एक पीएनआर पर अधिकतम 6 लोगों के लिए टिकट बुकिंग की अनुमति देता है. अक्सर परिवार या दोस्त एक साथ यात्रा करने के लिए एक ही टिकट पर बुकिंग करते हैं. ऐसे में टिकट चार्ट बनने के समय यदि कुछ सीटें कन्फर्म और कुछ वेटिंग में हों, तो अब वह सभी लोग एक साथ यात्रा कर सकते हैं. ऐसे में, इस नए नियम के लागू होने पर यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
पहले क्या होता था?
पहले आईआरसीटीसी से बुक की गई वेटलिस्ट टिकट वालों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति नहीं थी. वहीं, काउंटर से बुक वेटलिस्ट टिकट वालों को रिजर्व कोच में चढ़ने दिया जाता था. लेकिन, अब नए नियम के तहत पूरी तरह वेटलिस्ट टिकट पर किसी को भी रिजर्व कोच में चढ़ने की इजाजत नहीं है.
इसलिए अगर आपकी टिकट पार्शियली कन्फर्म है, तो घबराने की जरूरत नहीं है, अब आप ट्रेन में चढ़ सकते हैं, और सफर कर सकते हैं.













QuickLY