New Rules From 1st May 2023: आज से बदल रहे हैं ATM और GST सहित कई नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर; ये रही पूरी डिटेल
1st May 2023 | File Photo

New Rules From 1st May 2023: हर महीने की एक तारीख को सरकार और कंपनियां कुछ नियमों में बदलाव करती हैं जिसका असर देश के सभी नागरिकों के जेब पर पड़ता है. 1 मई 2023 यानी आज से भी कुछ नियमों में बदलाव होने जा रहा है. परेशानियों से बचने के आपको इन बदलावों के बारे में पता होना जरूरी है. हम आपको इन बदले हुए नियमों की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं जिसके बाद आपको किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. Bank Holiday May 2023: मई में 12 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें पूरी लिस्ट.

अब पीएनबी ग्राहकों को एटीएम का प्रयोग करने पर जीएसटी चार्ज देना होगा. इसके अलावा म्यूचुअल फंड और GST से जुड़े नियमों में भी बदलाव होने जा रहे हैं. आइए जानते हैं इस महीने नियमों में क्या बदलाव होने जा रहे हैं और आपकी जेब पर इसका क्या असर होगा?

पंजाब नेशनल बैंक का रहा है यह बदलाव

अगर आप पंजाब नेशनल बैंक के खाता धारक है, तो 1 मई से लागू होने वाले इस नियम पर जरुर ध्यान दें. अगर आपके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं है और आप एटीएम से पैसे निकालते हैं और इस स्थिति में ट्रांजैक्शन फेल होता है तो बैंक आपसे 10 रुपये+GST चार्ज वसूलेगा. इस बारे में पंजाब नेशनल बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी है.

जीएसटी नियमों में बदलाव

1 मई से 100 करोड़ रुपये या उससे अधिक के टर्नओवर का व्यापार करने वाले कारोबारियों को सात दिनों के अंदर-अदर ट्रांजेक्शन की सभी रसीद को सरकार की इनवॉयस रजिस्ट्रेशन सिस्टम (e - Invoice System) पर अपलोड करना होगा. पहले इसके लिए कोई निर्धारित समय नहीं था.

म्यूचुअल फंड में भी KYC अनिवार्य

1 मई से म्यूचुअल फंड में भी केवाईसी जरूरी हो गया है. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड(SEBI) ने म्यूचुअल फंड कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे 1 मई से इस बात को तय करें कि इनवेस्टर्स केवाईसी, ई-केवाईसी और ई-वॉलेट से ही म्यूचुअल फंड में इनवेस्ट करें. यानी अब केवाईसी वाले ई-वॉलेट के जरिए ही म्यूचुअल फंड में निवेश किया जा सकेगा.

गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव

हर महीने की 1 तारीख को गैंस कंपनियां एलपीजी के दामों में बदलाव करते है. 1 मई को तेल विपणन कंपनियों ने कमर्शियल LPG गैस सिलेंडरों की कीमतों में 171.50 रुपए की कटौती की है. दिल्ली में आज से 19 किलो कमर्शियल LPG सिलेंडर का खुदरा बिक्री मूल्य 1856.50 रुपए हो गई है.