Bank Holiday May 2023: आज ही निपटा लें अपना जरूरी काम, मई में 12 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें पूरी लिस्ट
Bank Strike (Photo: PTI)

Bank Holiday May 2023: मई की शुरुआत सोमवार से हो रही है. लेकिन, मई के पहले दिन कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे. एक मई को लेबर डे है. इसके अलावा महाराष्ट्र दिवस भी इसी दिन है. मई 2023 में बैंक कुल 12 दिन तक बंद रहेंगे. इनमें रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार शामिल है. मई में बुद्ध पूर्णिमा, रबिंद्रनाथ टैगोर की जयंती और कई राज्यों के स्टेट डे भी हैं.

भले ही आज लगभग हर एक तरह की बैंकिंग सर्विस ऑनलाइन और डिजिटल तरीके से ही मिल जाती हो पर फिर भी कई सारे कामों के लिए बैंक जाना जरूरी हो जाता है. ऐसे में  बैंकिंग हॉलिडे से अपडेट होना बेहद जरूरी है. ताकि हम बैंक बंद वाले दिन परेशानियों का सामना ना करना पड़े. Aadhaar Photo Update: आधार कार्ड पर अपनी फोटो कैसे बदलें? जानें स्टेप बाय स्टेप आसान प्रक्रिया!

  • 1 मई को महाराष्ट्र दिवस और मजदूर दिवस के मौके पर बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और त्रिवेंद्रम में बैंकों में हॉलिडे रहेगा,
  • 5 मई को बुद्ध पूर्मिमा के मौके पर अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, मुंबई, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर के बैंकों में काम काज नहीं होगा.
  • 7 मई को रविवार के मौके पर पूरे देश में बैंक बंद रहेगा.
  • 9 मई को रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के अवसर पर कोलकाता जोन के बैंक बंद रहेंगे.
  • 13 मई को दूसरे शनिवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 14 मई को रविवार के दिन भी पूरे देश में बैंक बंद रहेगा.
  • 16 मई को राज्य दिवस के चलते सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे.
  • 21 मई को रविवार के चलते बैंकों में हॉलिडे रहेगा.
  • 22 मई को महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर शिमला के बैंक बंद रहेंगे.
  • 24 मई को काजी काजी नजरुल इस्लाम जयंती के मौके पर त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे.
  • 27 मई को चौथा शनिवार है, जिसकी वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 28 मई को रविवार के दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेगा.