Terror Threat to Mumbai: 'सीमा हैदर को पाकिस्तान नहीं भेजा तो होगा 26/11 जैसा आतंकी हमला', मुंबई पुलिस को आया धमकी भरा कॉल
मुंबई पुलिस (Photo Credits PTI)

Terror Threat to Mumbai: मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में एक धमकी भरा कॉल आया है. कॉलर ने 26/11 हमले जैसा आतंकी हमला करने की धमकी दी. फोन करने वाले ने उर्दू में बात करते हुए कहा, ‘अगर सीमा हैदर वापस पाकिस्तान नहीं आई तो भारत बर्बाद हो जाएगा.’ फोन करने वाले 26/11 जैसा आतंकवादी हमला करने की धमकी दी. फोन करने वाले ने कहा कि अगर हमला हुआ तो इसकी जिम्मेदार उत्तर प्रदेश सरकार होगी. मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल रूम को ये कॉल 12 जुलाई को मिली थी, जिस पर जांच हो रही है. Online Fraud Alert: फ्रॉड का यह नया तरीका आपको बना सकता है कंगाल, 5 रुपये डिलीवरी फीस के चक्कर में महिला ने गवाएं 1.3 लाख. 

यह कॉल 12 जुलाई को मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को आया था जिसके बाद इस मामले में आगे की जांच की जा रही है. मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है. हालांकि, वरिष्ठ अधिकारियों ने इसे “धोखाधड़ी कॉल” करार दिया है. उन्‍होंने कहा कि इस कॉल को लेकर हम पूरी जांच कर रहे हैं. ऐसा किसने फोन किया, इसका सत्‍यापन किया जा रहा है.

26/11 जैसे आतंकी हमले की धमकी

गौरतलब है कि सीमा हैदर नामक एक पाकिस्‍तानी युवती ने बिना वैध दस्‍तावेजों के भारत में प्रवेश किया था और वह अपने प्रेमी के साथ ग्रेटर नोएडा में रह रही थी. इस महीने की शुरुआत में, सीमा और सचिन मीना को नोएडा पुलिस ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. हालांकि, बाद में उन्हें अदालत ने जमानत पर रिहा कर दिया था.

PUBG गेम खेलते-खेलते पाकिस्तानी महिला को भारत के सचिन मीना से प्यार हुआ. सीमा हैदर अपने पति को छोड़कर सचिन मीना के प्यार में 4 बच्चों के साथ पाकिस्तान से ग्रेटर नोएडा पहुंच गई. अब महिला का कहना है कि वह हमेशा के लिए सचिन के साथ भारत में ही रहना चाहती है. इसके साथ ही उनका दावा है कि उन्होंने हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया है.