महबूबा मुफ्ती ने केंद्र को चेताया, कहा- पीडीपी में तोड़फोड़ हुई तो कई सलाउद्दीन पैदा होंगे

उन्होंने कहा कि अगर घाटी के मामलों में विभाजन और हस्तक्षेप की कोशिश की गई तो हालात 1987 जैसे होंगे जब सलाहुद्दीन और यासीन मलिक पैदा हुए. अगर बीजेपी ने उनके पार्टी के विधायकों को तोडने की कोशिश की तो इसका नतीजा बहुत बुरा होगा.

(Photo Credits: PTI)

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने अपने पूर्व सहयोगी बीजेपी पर हमला किया है. बीजेपी को धमकी देते हुए मुफ़्ती ने कहा कि अगर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि राज्य में बीजेपी पीडीपी को तोड़ने की कोशिश की तो कश्मीर में कई और सलाउद्दीन पैदा होंगे. सैयद सलाउद्दीन फिलहाल आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन का चीफ है और पाकिस्तान में बैठ भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता है. वहीं, जम्मू कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा है कि महबूबा का बयान काफी आपत्तिजनक है. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी की किसी भी पार्टी को तोडने की योजना नहीं है.

उन्होंने आगे कहा कि अगर घाटी के मामलों में विभाजन और हस्तक्षेप की कोशिश की गई तो हालात 1987 जैसे होंगे जब सलाहुद्दीन और यासीन मलिक पैदा हुए. अगर बीजेपी ने उनके पार्टी के विधायकों को तोडने की कोशिश की तो इसका नतीजा बहुत बुरा होगा.

ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले पीडीपी के एक नेता ने दावा किया था कि कई विधायक पार्टी छोड़ने के लिए तैयार हैं. पीडीपी के नाराज नेता आबिद अंसारी ने दावा किया है कि 14 विधायक पार्टी छोड़ने के लिए तैयार हैं. अंसारी जादिबल से पीडीपी के टिकट पर चुनाव जिते हैं. शिया नेता इमरान अंसारी रजा और अंसारी पहले ही पीडीपी छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं.

Share Now

\