DA Hike News Update: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए महंगाई भत्ता (DA) में 12% की बढ़ोतरी की है. यह बढ़ोतरी 5वें वेतन आयोग के तहत लागू होगी और 1 जुलाई 2024 से प्रभावी मानी जाएगी. इस फैसले का लाभ करीब 17 लाख कर्मचारियों को मिलेगा. राज्य सरकार द्वारा जारी सरकारी प्रस्ताव (GR) के अनुसार, महंगाई भत्ता पहले 443% था, जिसे अब बढ़ाकर 455% कर दिया गया है.
कर्मचारियों को यह बढ़ा हुआ DA फरवरी 2025 की सैलरी के साथ नकद दिया जाएगा. साथ ही, 1 जुलाई 2024 से 31 जनवरी 2025 तक का बकाया एरियर भी भुगतान किया जाएगा.
कर्मचारियों को सीधा फायदा
राज्य वित्त विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस बढ़ोतरी से सरकारी कर्मचारियों के वेतन में इजाफा होगा और वे महंगाई के प्रभाव से थोड़ी राहत महसूस करेंगे. बढ़ा हुआ DA सरकारी कर्मचारियों के अलावा अनुदान प्राप्त संस्थानों और जिला परिषद (Zilla Parishad) के कर्मचारियों को भी मिलेगा.
बजट से होगा खर्च वहन
सरकार ने स्पष्ट किया है कि DA में हुई इस बढ़ोतरी का खर्च मौजूदा बजटीय प्रावधानों के तहत किया जाएगा. सरकारी कर्मचारियों के वेतन और भत्तों के लिए निर्धारित फंड से ही इस राशि का भुगतान होगा.
कर्मचारियों में खुशी की लहर
इस फैसले के बाद राज्य कर्मचारियों में खुशी का माहौल है. उनका कहना है कि महंगाई लगातार बढ़ रही है, ऐसे में सरकार का यह कदम उनके लिए राहतभरा साबित होगा. अब देखना होगा कि सरकार आगे और क्या कदम उठाती है.












QuickLY