
Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र में लाडली बहना योजना के तहत अब तक 11वीं किस्त के ₹1500 लाभार्थी महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किए जा चुके हैं. अब सभी को 12वीं किस्त यानी जून महीने की राशि का इंतजार है. अब 29 जून को योजना की पहली वर्षगांठ के मौके पर 12वीं किस्त जारी होने की संभावना जताई जा रही थी. लेकिन अभी तक सरकार की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
जून और जुलाई महीने के पैसे एक साथ जमा होंगे!
हालांकि चर्चाएं ज़ोरों पर हैं कि जुलाई महीने में जून और जुलाई दोनों की किस्तें एक साथ ₹3000 के रूप में जारी हो सकती हैं, लेकिन सरकार की तरफ से अब तक इसके बारे में भी पुष्टि नहीं की गई है. यह भी पढ़े: Ladki Bahin Yojana 12th Installment Date: महाराष्ट्र में क्या कल जारी होंगे लाड़की बहनों की 12वीं किस्त के पैसे? जून महीने के बचे हैं सिर्फ एक दिन; जानें ताजा अपडेट
विश्वसनीय सूत्रों का मानना है कि जुलाई के 1 से 7 तारीख के बीच जून की किस्त जारी कर दी जाएगी. इसके बाद जुलाई महीने की किस्त अगस्त में दी जा सकती है। यानी दोनों किस्तों के एक साथ आने की संभावना कम है।
मई महीने की क़िस्त जून के पहले हफ्ते में जारी हुई?
पिछली बार 11वीं किस्त (मई की) का पैसा जून के पहले सप्ताह में महिलाओं के खातों में ट्रांसफर किया गया था. कुछ महिलाओं को जिनकी पिछली किस्तें रुकी थीं, उन्हें ₹3000 या ₹4500 की राशि भी प्राप्त हुई थी. आमतौर पर जिस महीने की किस्त होती है, उसका पैसा अगले महीने जारी किया जाता है। इसी कारण अनुमान है कि जून की राशि जुलाई में और जुलाई की राशि अगस्त में दी जाएगी.
योजना से जुड़ी अहम बातें:
- लाभार्थी: 21 से 65 वर्ष की महिलाएं
- राशि: प्रति माह ₹1500
- उद्देश्य: महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना
पहली वर्षगांठ: 29 जून 2024
दरअसल लाडली बहना योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. इसी को ध्यान में रखते हुए महायुति की सरकार ने इस योजना को शुरू की हैं. इस योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को हर महीने ₹1500 की सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है. यह योजना महाराष्ट्र सरकार द्वारा 29 जून 2024 को शुरू की गई थी और हाल ही में इसने अपनी पहली वर्षगांठ 29 जून 2025 को पूरी की है. अब तक 11 किस्तें जारी हो चुकी हैं, जिससे लाभार्थियों को कुल ₹16,500 तक की राशि प्राप्त हो चुकी है