Ladki Bahin Yojana 12th Installment Date: महाराष्ट्र सरकार की लाड़की बहन योजना राज्य की प्रमुख योजनाओं में से एक है. इस योजना के तहत अब तक 11 किस्तें जारी हो चुकी हैं. अब महिलाओं को 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है, जिसमें उन्हें 1500 रुपये मिलेंगे. जून महीने की कल आखिरी तारीखहै. ऐसे महिलाएं उम्मदी लगाए हुए बैठी है कि क्या सरकार कल याने 30 जून को इस महीने की कसित जारी करेगी.
12वीं किस्त के पैसे कब होंगे जारी
हालिया अपडेट के अनुसार, जून महीने की 12वीं किस्त इस महीने जारी नहीं होगी. उम्मीद जताई जा रही है कि यह किस्त 1 जुलाई से 7 जुलाई के बीच जारी हो सकती है. पिछले कुछ महीनों के रुझान के अनुसार, जिस महीने की किस्त होनी होती है, वह उसी महीने जारी नहीं होती, बल्कि अगले महीने के पहले हफ्ते में दी जाती है.
कितनी राशि मिलती है?
लाड़की बहन योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये मिलते हैं. अब तक 11 किस्तों में कुल 16,500 रुपये मिल चुके हैं. जब 12वीं किस्त का पैसा आएगा तो कुल राशि 18,000 रुपये हो जाएगी.
2100 रुपये को लेकर महिलाओं को उम्मीदें
मुंबई में बीएमसी चुनाव से पहले सरकार 2100 रुपये अतिरिक्त देने पर विचार भी कर सकती है. ताकि महाराष्ट्र विधानसभा चुँव की तरफ इस चुनाव को भी जीता जा सके. दरअसल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले यह वादा किया गया था कि पात्र लोगों को 2100 रुपये दिए जाएंगे. उम्मीद है कि सरकार इस वादे को पूरा कर सकती है. क्योंकि मुंबई में जहां बीएमसी का चुनाव आने वाले दिनों में हैं वही मुंबई से प्रदेश के कई जिले में नगपलिका के चुनाव होने हैं.













QuickLY