मुंबई, 8 फरवरी 2021. आज के समय में भविष्य को ध्यान में रखकर हर शख्स अपने हिसाब से निवेश (Investment Tips) करना पसंद करते हैं. इसके लिए वे अपने हिसाब से सही जगह पर निवेश करते हैं. जिससे उन्हें आगे भी किसी तरह की दिक्कतें न उठानी पड़े. ऐसे में हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताना चाहते हैं जहां निवेश करके आप अपने पैसो को डबल कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस (Post Office) की इस योजना का नाम है किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra). यहां निवेश करके 124 महीनों में आप अपनी रकम को डबल कर पायेंगे.
बता दें कि किसान विकास पत्र एक बेहतरीन योजनाओं में से एक है. अगर आप लंबे समय के लिए निवेश का प्लान कर रहे हैं तो ही इस योजना को चुनें. इसे आप पोस्ट ऑफिस में जाकर शुरू कर सकते हैं. सबसे अहम बात यह है कि यहां आपका पैसा एकदम सुरक्षित रहेगा. केवीपी में हर साल 6.9 फीसदी के रेट से ब्याज मिलता है. यह भी पढ़ें-Post Office Saving Schemes: पोस्ट ऑफिस की बेहतरीन योजनाएं, जानिए ताजा Interest Rate और कितने समय में आपका पैसा होगा दोगुना
ज्ञात हो कि किसान विकास पत्र योजना में निवेश पर ब्याज दर अच्छा मिलता है. जिससे 124 महीने में आपने जो रकम यहां निवेश की है वह दोगुना हो जाती है. उदाहरण के तौर पर अगर आपने यहां 3 लाख रुपये निवेश किया है तो तय समय पूरा होने के बाद आपको 6 लाख रुपये मिलेंगे. निवेश के दौरान आप अपने बजट का ध्यान रखें और उसी हिसाब से पैसे लगाएं. वहीं किसान विकास पत्र में कम से कम 1000 रुपये आप निवेश कर सकते हैं. जबकि अधिकतम की कोई तय सीमा नहीं है. यह स्कीम बड़े बैंकों में भी मौजूद है जहां से भी आप निवेश कर सकते हैं.