Post Office National Savings Monthly Income Account: भारतीय डाक की राष्ट्रीय बचत मासिक आय (एमआईएस) योजना देश में सबसे लोकप्रिय जोखिम मुक्त बचत योजनाओं (Savings Schemes) में से एक है. यह स्कीम उन लोगों के लिए बेस्ट है, जो अपना पैसा सरकार द्वारा संचालित योजना में लगाकर एक निश्चित रिटर्न की गारंटी चाहते है. इसमें मध्यम और निम्न आय वर्ग के निवेशक भी टैक्स बचाने के मकसद से इन्वेस्टमेंट कर सकते है. PPF: हर महीने 500 रुपये के निवेश पर मिलेंगे 15 लाख रुपये, यहां जानिए पूरा कैलकुलेशन
एमआईएस कर बचत योजना के रूप में भी जानी जाती है. क्योकि इस योजना में निवेश करके आयकर अधिनियम के तहत टैक्स छूट का दावा किया जा सकता हैं. डाकघर मासिक आय योजना में निवेशकों को उस दर पर निश्चित रिटर्न की गारंटी मिलती है जिस दर पर उन्होंने पैसा शुरू में निवेश किया था. वर्तमान में एमआईएस के लिए ब्याज दर 6.6% प्रतिवर्ष (देय मासिक) है. संपूर्ण देश में डाकघर में एमआईएस खाता खोला जा सकता है.
नेशनल सेविंग मंथली इनकम अकाउंट (MIS) में निवेश करें और हर महीने 6.6% तक का वार्षिक ब्याज प्राप्त करें। अधिक जानने के लिए, क्लिक करें: https://t.co/cLiIyZSIoB #AapkaDostIndiaPost pic.twitter.com/LvLk4BgJxe
— India Post (@IndiaPostOffice) December 13, 2021
कौन खोल सकता है एमआईएस खाता?
(i) एकल वयस्क
(ii) संयुक्त खाता (3 वयस्क तक)
(iii) अस्वस्थ मन के व्यक्ति की ओर से एक अभिभावक
(iv) अपने नाम पर 10 साल से ऊपर का नाबालिग
जमा राशि कितनी होगी?
(i) खाता न्यूनतम 1000 रुपये की राशि व उसके के बाद 100 रुपये से खोला जा सकता है.
(ii) अधिकतम 4.50 लाख रुपये एकल खाते में और 9 लाख रुपये संयुक्त खाते में जमा किए जा सकते हैं.
(iii) संयुक्त खाते में सभी संयुक्त धारकों के निवेश में समान हिस्सेदारी होगी.
(iv) किसी व्यक्ति द्वारा खोले गए सभी एमआईएस खातों में जमा / शेयर 4.50 लाख रुपये से अधिक नहीं होगी.
(iv) नाबालिग की ओर से खोले गए खाते की सीमा अभिभावक के हिस्से से अलग होगी.
एमआईएस खाता पर कितना ब्याज मिलेगा?
(i) ब्याज खाता खोलने की तिथि से एक माह के पूरा होने पर व परिपक्वता तक देय होगा.
(ii) यदि खाताधारक द्वारा हर माह देय ब्याज का दावा नहीं किया जाता है तो इस तरह का ब्याज पर कोई अतिरिक्त ब्याज अर्जित नहीं होगा.
(iii) जमाकर्ता द्वारा किए गए किसी भी अतिरिक्त जमा के मामले में, अतिरिक्त जमा राशि वापस कर दी जाएगी और केवल डाकघर बचत खाता ब्याज खाता खोलने की तारीख से वापसी की तारीख तक लागू होगा.
(iv) ब्याज संबंधित डाकघर, या ईसीएस में उपलब्ध बचत खाते में ऑटो क्रेडिट के माध्यम से निकाला जा सकता है. एमआईएस खाते के सीबीएस डाकघर में है होने की अवस्था में मासिक ब्याज को किसी भी सीबीएस डाकघर में खोले गए बचत खाते में जमा किया जा सकता है.
(v) जमाकर्ता को मिलने वाला ब्याज कर योग्य है.
एमआईएस खाता समय से पहले बंद होने पर क्या होगा?
(i) जमा की तारीख से 1 वर्ष की समाप्ति से पहले कोई जमा राशि वापस नहीं ली जाएगी.
(ii) यदि खाता खोलने की तारीख से 1 वर्ष बाद और 3 साल से पहले खाता बंद किया जाता है, तो मूलधन में से 2% के बराबर कटौती की जाएगी और शेष राशि का भुगतान किया जाएगा.
(iii) यदि खाता, खोलने की तारीख से 3 साल बाद और 5 साल से पहले खाता बंद हो जाता है, तो मूलधन में से 1% के बराबर कटौती की जाएगी और शेष राशि का भुगतान किया जाएगा.
(iv) सावधि खाते को संबंधित डाकघर में पास बुक के साथ निर्धारित आवेदन पत्र जमा करके समय से पहले बंद किया जा सकता है.
एमआईएस खाता की परिपक्वता?
संबंधित डाकघर में पास बुक के साथ निर्धारित आवेदन पत्र जमा करके खोलने की तिथि से 5 साल की समाप्ति पर खाता बंद किया जा सकता है. यदि परिपक्वता से पहले खाता धारक की मृत्यु हो जाती है, तो खाता बंद हो सकता है और नामांकित / कानूनी उत्तराधिकारियों को राशि वापस कर दी जाएगी. ब्याज का भुगतान पूर्ववर्ती महीने तक किया जाएगा, जिसमें धनवापसी की जाती है.
एमआईएस कैलकुलेटर:
एमआईएस कैलकुलेटर (MIS Calculator) के हिसाब से अगर कोई इस खाते में एक बार एक लाख रुपये जमा करता है तो उसे 5 साल तक ब्याज के तौर पर 550 रुपये प्रति माह (6,600 रुपये प्रति वर्ष) मिलेगा. यानी पांच साल में उन्हें ब्याज के तौर पर कुल 33,000 रुपये मिलेंगे. इसी तरह अगर कोई 2 लाख रुपये जमा करता है तो उसे 1,100 रुपये प्रति माह, 13,200 रुपये प्रति वर्ष और 66,000 रुपये पांच साल में मिलेंगे.