नई दिल्ली: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में नौकरी की चाहत रखने वाले लोगों के लिए बड़ा मौका आया है. इसरो ने 327 वैज्ञानिक / इंजीनियर पद की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार इसरो की आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पद, योग्यता, वेतनमान समेत सभी जरूरी जानकारियों के लिए यह खबर अंत तक पढ़े.
अधिकारिक नोटीफिकेशन के मुताबिक 327 वैज्ञानिक / इंजीनियर रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. योग्य उम्मीदवार 4 नवंबर 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. जबकि इसरो 12 जनवरी 2020 को वैज्ञानिक / इंजीनियर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करेगी.
वैज्ञानिक / इंजीनियर भर्ती परीक्षा-2019 के लिए आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें
आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 35 वर्ष (4 नवंबर 2019 तक) से अधिक नहीं होनी चाहिए. उम्मीदवार के पास प्रथम श्रेणी में BE / B.Tech या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए जिसमें कुल न्यूनतम 65% अंक या CGPA 6.84 / 10 होना जरुरी है. इससे संबंधित और अधिक जानकारी इसरो की अधिकारिक वेबसाइट (isro.gov.in) से प्राप्त कर सकते है.
यह भी पढ़े- 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, बिजली विभाग में निकली हैं 3500 नौकरियां
ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 100 रुपये बतौर शुल्क देना पड़ेगा. एससीएल चंडीगढ़ (BE008) के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को अलग से 100 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर देने पड़ेंगे. ऑनलाइन आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख 4 नवंबर और निकटतम एसबीआई ब्रांच में ऑफ़लाइन भुगतान के लिए 6 नवंबर 2019 का समय दिया गया है.