नई दिल्ली, 3 मार्च 2021. भविष्य की चिंता सभी को होती है. यही कारण है कि लोग उसे ध्यान में रखकर अलग-अलग विकल्प निवेश (Investment Tips) के लिए चुनते हैं. इसी कड़ी में हम आपको एनपीएस (National Pension System) के बारे में बताना चाहते हैं जो कि नौकरीपेशा और बचतकर्ताओं के लिए बेहतर ऑप्शन है. लेकिन आपको कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखने की जरूरत है. एनपीएस को नेशनल पेंशन सिस्टम कहा जाता है.
बता दें कि एनपीएस को सरकारी कर्मचारियों के लिए अनिवार्य किया गया है जो भी लोग साल 2004 के बाद सरकारी नौकरी में शामिल हुए हैं. साथ ही वर्ष 2009 में इसे अन्य लोगों के लिए भी खोला गया है. इसके फायदे कई हैं. जिसमें आपको मिलने वाली पेंशन आपके निवेश रकम के प्रदर्शन पर तय होती है. एनपीएस में निवेश करने पर आपको आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 सी के तहत टैक्स में छुट भी मिलती है. यह भी पढ़ें-Investment Tips for Your Child: बच्चों के भविष्य को बनाना चाहते हैं बेहतर तो चाइल्ड प्लान लेने से पहले जान लें ये जरूरी बातें
वहीं अगर आप ने एनपीएस में 35 साला की उम्र में निवेश करना शुरू किया है तो आपकी रकम 25 साला के लिए लॉक रहेगी. बच्चों की शिक्षा, शादी या इलाज के लिए अगर आपको जरूरत पड़ती है तो आप सिर्फ 25 फीसदी ही रकम निकाल सकते हैं. अगर आप टैक्स में छुट चाहते हैं और रिटायरमेंट के बाद अच्छी रकम चाहते हैं तो एनपीएस में खाता खुलवा सकते हैं. यह अकाउंट आप अपने या फिर पत्नी के नाम से अकाउंट खुलवा सकते हैं. इस स्कीम में 60 साल के बाद आप मासिक पेंशन पाने के हकदार होते हैं.