Holi Special Trains 2020: होली (Holi 2020) के मौके पर उत्तर भारत जाने के लिए हर साल ट्रेनों की सीटें फुल रहती है. जिसको देखते हुए मध्य रेलवे (Central Railway) ने 26 होलो स्पेशल ट्रेनों (Holi Special Trains) का ऐलान किया है, ताकि लोगों को थोड़ी सहूलियत दी जा सके. मध्य रेलवे होली के मद्देनजर उत्तरी मार्गों पर 26 अतिरिक्त ट्रेन चलाएगी ताकि लोगों को भीड़ से निजात मिल सके. सभी PRS (टिकट बुकिंग काउंटर) केंद्रों और ऑनलाइन www.irctc.co.in के जरिए टिकट बुक किए जा सकते है.
मध्य रेलवे की ओर से जारी अधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सप्ताह में एक बार चलने वाली चार ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पटना, एलटीटी-वाराणसी, एलटीटी-मऊ और पुणे-दानापुर रूट पर चलेगी. जबकि 10 ट्रेन पुणे और बल्हारशाह स्टेशन के बीच चलाई जाएंगी. सभी ट्रेनें 5 मार्च से 15 मार्च के बीच अलग-अलग दिनों में चलेंगी और इन ट्रेनों के कोच भी अलग होंगे. India’s First Underwater Metro Train: कोलकाता में चलेगी अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन
मुंबई से उत्तर प्रदेश के लिए स्पेशल ट्रेन-
मुंबई से बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन-
पुणे से बल्हारशाह (महाराष्ट्र) के लिए स्पेशल ट्रेन-
गौर हो कि इन ट्रेनों में बुकिंग दो दिन बाद से शुरू हो रही है. गाड़ी संख्या 02041 / 01117 / 02043 / 01123 और 02049 / 01480 विशेष गाड़ियों का आरक्षण विशेष शुल्क के साथ 29 फरवरी से शुरू हो रहा है. इन ट्रेनों में सामान्य द्वितीय श्रेणी (स्लीपर) के कोच और अनारक्षित कोच होंगे. जबकि सुपरफास्ट मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए UTS प्रणाली के जरिए भी टिकट बुक किए जाएंगे.