Indian Railway: एसी कोच में सफर करने वाले रेल यात्री ध्यान दें, अभी नहीं शुरू हुई है यह सुविधा
बेडरोल की सुविधा फिर से शुरू (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने बीते हफ्ते यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए ट्रेनों में चादर, कंबल और तकिया (Bedrolls Service) प्रदान करने की सुविधा फिर से शुरू करने का आदेश जारी किया. हालांकि अभी यह सुविधा शुरू नहीं हुई है, जिस वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई यात्री ट्विटर के जरिये रेलवे तक अपनी शिकायत पहुंचा रहे है. Indian Railway: वरिष्ठ नागरिकों को झटका! रेल मंत्री ने कहा- सीनियर सिटीजन को अभी नहीं मिलेगा कोई कंसेशन

रेल प्रशासन की ओर से कहा जा रहा है कि कुछ दिनों में एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को बेडरोल (कंबल, चादर, तकिया) की सुविधा मिलने लगेगी. वहीँ, खबर है कि पूर्वोत्तर रेलवे की ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को 21 मार्च से बेडरोल मिलना शुरू हो जायेगा. रेलवे ने इसकी व्यवस्था शुरू कर दी है. जबकि अन्य रेल डिवीजनों में भी तैयारी जोरो पर है.

रेलवे बोर्ड ने सभी रेलवे जोन के महाप्रबंधकों को जारी एक आदेश में कहा कि इन वस्तुओं की आपूर्ति तत्काल प्रभाव से फिर से शुरू की जाए. भोजन, चादर आदि प्रदान करने और अपनी अधिकांश रियायतों पर रोक लगाने वाले रेलवे ने ज्यादातर सुविधाओं को फिर से शुरू कर दिया है. दरअसल कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत के बाद इस सुविधा पर रोक लगा दी गई थी. यात्रीगण ध्यान दें! आरामदायक सफर के लिए Indian Railway ने बदला नियम, शुरू की यह सुविधा

एक ओर जहां यात्रियों के लिये चादर और भोजन सेवा को बहाल कर दिया गया है, वहीं रियायतों पर लगी रोक अब भी बरकरार है. हालांकि सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें सामान्य किराए पर चलने लगी हैं और प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत भी सामान्य कर दी गयी है.