Indian Navy Recruitment 2022: भारतीय नौसेना में निकली बंपर वैकेंसी, 20 मार्च से पहले करें आवेदन- जानें प्रक्रिया
भारतीय नौसेना (Photo: PTI)

रक्षा क्षेत्र में देश की सेवा करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए खास अवसर है. भारतीय नौसेना ने स्किल्ड ट्रेड्समैन के रिक्त पदों पर बंपर भर्तियां निकालीं हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन ही आयोजित की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. UP Police Recruitment 2022: यूपी पुलिस में हो रही हैं बंपर भर्ती, uppbpb.gov.in पर करें अप्लाई- ये रहीं डिटेल्स.

नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 1531 ट्रेड्समैन (स्किल्ड) पदों पर भर्ती हो रही है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 मार्च है. इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख से पहले आवेदन कर लें.

ऐसे करें अप्लाई

  • भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर एक बार, 'ज्वाइन नेवी' लिंक पर क्लिक करें, और फिर 'Ways to Join' लिंक पर क्लिक करें.
  • 'सिविलियन' टैब पर क्लिक करें और फिर 'ट्रेड्समैन स्किल्ड' पर क्लिक करें.
  • आवेदन भरें.
  • मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें.
  • आवेदन पत्र जमा करें.
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

भारतीय नौसेना भर्ती 2022 के लिए योग्यता:

  • उम्मीदवारों को 10 वीं पास होना चाहिए और अंग्रेजी का ज्ञान होना चाहिए.

भारतीय नौसेना भर्ती 2022 के लिए आयु सीमा

  • उम्मीदवार ध्यान दें कि इस पोस्ट के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है और आवेदन करने की अधिकतम आयु 25 वर्ष है.

चयनित उम्मीदवारों को लेवल 2 के वेतनमान (19,900-63,200 रुपये) के तहत वेतन मिलेगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी और अपडेट के लिए कोल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट देखें.