मध्य प्रदेश के सागर जिले सागर में दलित दूल्हे के घोडे पर बैठने को लेकर हुए विवाद में 6 गिरफ्तार
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits : Pixabay)

सागर/भोपाल, 25 जनवरी : मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक दलित दूल्हे का घोड़े पर बैठना दबंगों को रास नहीं आया और उन्होंने दलित परिवार के घर में तोड़फोड़ करने के अलावा मारपीट भी की. इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया गया है कि बंडा थाने गनियारी गांव में दिलीप अहिरवार का वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था.

इसी दौरान परंपरा के अनुसार बारात वधु के घर जाने से पहले राछ निकाली जा रही थी, जिसमें दूल्हा घोड़े पर बैठाया जाना था, इस पर दबंगों ने ऐतराज जताया. बाद में पुलिस बुलाकर राछ निकाली गई, पुलिस बल जब वापस चला गया तो युवाओं ने उपद्रव कर मारपीट की. पीड़ित परिवार का आरोप है कि गांव के दबंगों ने उनके साथ अभद्रता की और मारपीट भी की. साथ ही तोड़फोड़ भ्ीा की. यह भी पढ़ें : जूते पर तिरंगे के उपयोग को लेकर Amazon पर मामला दर्ज हेागा

राजधानी में गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए बताया कि सागर जिले के ग्राम गनियारी में दलित दूल्हे को उनकी परंपरा अनुसार गांव में पुलिस सुरक्षा के साथ घुमाया गया. बारात जाने के बाद रात में घर पर पथराव करने के मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.