PIB Fact Check: क्या आपको भी e-PAN Card डाउनलोड करने का मेल आया है, तो हो जाएं सावधान, हो सकती है धोखाधड़ी
Credit-(X,@PIBFactCheck)

PIB Fact Check: पिछले कुछ वर्षों में लोगों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले बढ़ते ही जा रहे है. उन्हें एक लिंक भेजी जाती है और गलती से उसे क्लिक करने पर लोगों के साथ लाखों रूपए की ठगी हो रही है. अब ई-पैन कार्ड डाउनलोड के नाम पर लोगों को मेल किया जा रहा है. जिसको लेकर पीआईबी ने इस मेल को फर्जी बताया है.हाल के दिनों में कई लोगों को एक ऐसा ईमेल मिला है जिसमें खुद को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट बताकर ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने का लिंक भेजा गया है.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ये ईमेल असल में फिशिंग स्कैम हैं, जिनका मकसद आपकी पर्सनल जानकारी चुराना है.ये भी पढ़े:क्या आपको भी e-PAN Card डाउनलोड करने के लिए कोई ईमेल आया है? रुकिए, किसी भी लिंक, कॉल और SMS का जवाब न दें

ईमेल को पीआईबी ने बताया फेक 

PIB ने जारी की चेतावनी

प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो की फैक्ट चेक टीम ने इन ईमेल्स को फर्जी घोषित किया है. टीम ने कहा कि यह एक सुनियोजित ऑनलाइन धोखाधड़ी है, और लोगों को ऐसे मेल्स, कॉल्स या मैसेज से दूर रहने की सलाह दी है, जो बैंक या व्यक्तिगत डिटेल मांगते हैं.

फिशिंग स्कैम आखिर है क्या?

फिशिंग एक साइबर क्राइम है जिसमें धोखेबाज़ किसी भरोसेमंद संस्था जैसे बैंक, सरकारी विभाग का नाम लेकर नकली वेबसाइट या ईमेल बनाते हैं. इनका लक्ष्य होता है यूजरनेम, पासवर्ड, ओटीपी, या क्रेडिट कार्ड डिटेल्स जैसी पर्सनल जानकारी हासिल करना.

अगर ऐसा मेल आए तो क्या करें?

लिंक या अटैचमेंट पर क्लिक न करें।

मेल को webmanager@incometax.gov.in पर फॉरवर्ड करें।

इसकी कॉपी incident@cert-in.org.in को भी भेजें।

यदि संभव हो तो ईमेल का इंटरनेट हेडर भी साझा करें।

इसके बाद मेल को अपने इनबॉक्स से डिलीट कर दें।

इनकम टैक्स विभाग की अपील

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने यह स्पष्ट किया है कि वे कभी भी किसी व्यक्ति से ईमेल या फोन पर पासवर्ड, पिन, या बैंक जानकारी नहीं मांगते. इसलिए ऐसे किसी भी मेल पर विश्वास करना या जवाब देना आपकी सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है.

सुरक्षा के लिए अपनाएं ये जरूरी उपाय

अपने डिवाइस में अप-टू-डेट एंटीवायरस रखें।

अनजान लिंक या वेबसाइट पर अपनी जानकारी कभी न डालें।

संदिग्ध ईमेल या कॉल को नजरअंदाज करें।

किसी भी साइट का यूआरएल ध्यान से देखें, थोड़ी सी चूक भी भारी नुकसान का कारण बन सकती है।