Small Savings Scheme Interest Rate: मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, इन छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में हुआ इजाफा
(Photo Credit : Twitter)

Small Savings Scheme Interest Rate: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को छोटी बचत योजनाओं के निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में 30 बेसिस प्वाइंट (BPS) तक का इजाफा किया है. Changing From 1st July: क्रेडिट कार्ड, गैस सिलेंडर और ITR के नियम में होंगे ये बदलाव! आप की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में 0.10 से 0.30 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. 2 साल के डिपॉजिट पर 0.10  फीसदी  ब्याज दरें बढ़ाई गई है. जबकि 5 साल के डिपॉजिट पर अब 0.30 प्रतिशत अधिक ब्याज मिलेगा.

एक साल के लिए टाइम डिपॉजिट पर 6.8 फीसदी के मुकाबले अब 6.9 फीसदी, दो साल के लिए टाइम डिपॉजिट पर 6.9 फीसदी के मुकाबले अब 7.0 फीसदी, जबकि 5 साल के लिए Recurring Deposit पर ब्याज अब 6.2 फीसद से बढ़कर 6.5 फीसद मिलेगा.

सरकार ने राष्‍ट्रीय बचत पत्र, लोक भविष्‍य निधि (पीपीएफ), किसान विकास पत्र और सुकन्‍या समृद्धि योजना जैसी विभिन्‍न लोकप्रिय छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाली ब्‍याज दरों में अगले तीन महीने के लिए कोई बदलाव नहीं किया है. ये दरें 1 जुलाई से 30 सितंबर तक यथावत रहेंगी.

 

पीपीएफ (7.1 प्रतिशत), राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (7.7 प्रतिशत), किसान विकास पत्र (7.5 प्रतिशत), सुकन्या समृद्धि योजना (8 प्रतिशत), मासिक आय योजना (7.4 प्रतिशत) और वरिष्ठ नागरिक के लिए बचत योजना (8.2 प्रतिशत) को अगले तीन महीनों के लिए अपरिवर्तित रखा गया है.