Government Jobs 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका है. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने हेड कांस्टेबल के 81 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार आज से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 9 जून से शुरू हो गई है और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 8 जुलाई है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. Bihar Teacher Recruitment 2023: बिहार में 1.70 लाख से अधिक पदों पर शिक्षकों के लिए निकली भर्ती; इतनी होगी सैलरी.
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, आईटीबीपी में हेड कांस्टेबल (मिडवाइफ) के 81 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें जनरल के 34 पद, ओबीसी के 22 पद, एससी के 12 पद, एसटी के 6 पद और ईडब्लूएस के 7 पद शामिल हैं. कैंडिडेट्स इसके लिए आज 9 जून से 8 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. उसके बाद भर्ती प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी.
आयुसीमा
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयुसीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है.
योग्यता मानदंड
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या समकक्ष से कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से असिस्टेंट नर्सिंग मिडवाइफरी कोर्स पास होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों को केंद्र सरकार या राज्य सरकार की नर्सिंग काउंसिल में रजिस्टर्ड होना चाहिए.
सैलरी
आईटीबीपी में इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 25,000 रुपये से 81,100 रुपये मासिक सैलरी दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
आवेदक का चयन फिजिकल टेस्ट से किया जाएगा. उन्हें इसमें चयन होने के लिए फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट (Physical Efficiency Test) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट पास करना होगा. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए इससे संबंधित जारी नोटिफिकेशन पढ़ें.