Bihar Teacher Recruitment 2023: शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. बिहार में 1 लाख 70 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती होने वाली है. बीपीएससी यानी बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन की ओर से बिहार में शिक्षकों के लिए एक लाख 70 हजार पदों को भरा जाएगा. जो इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन (Bihar Shikshak Bharti 2023 Notification) चेक कर सकते हैं. Government Jobs 2023: इस राज्य में निकली बंपर भर्तियां, युवाओं के लिए सुनहरा मौका- यहां पढ़ें डिटेल्स.
आवेदन प्रक्रिया 15 जून से शुरू होगी. आवेदक इसके लिए 12 जुलाई, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों को सलाह दी जाती है कि इससे संबंधित नोटिफिकेशन इसके आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर एक बार जरूर चेक कर लें.
1.70 लाख से ज्यादा वैकेंसी
इस भर्तीअभियान के माध्यम से प्राथमिक (कक्षा 1 से 5 तक), माध्यमिक (कक्षा 9 से 10) और उच्च माध्यमिक (कक्षा 11 और 12) के स्कूल टीचर पद पर कुल 1 लाख 70 हजार 461 रिक्त पद भरे जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन 15 जून से शुरू होंगे और 12 जुलाई 2023 तक चलेंगे. भर्ती परीक्षा 19, 20, 26 और 27 अगस्त को आयोजित की जाएगी. रिजल्ट दिसंबर में जारी किया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक नियुक्ति साल के अंत तक होने की उम्मीद है.
आयु सीमा
प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक के लिए योग्य उम्मीदवारों की कम से कम आयु सीमा 18 वर्ष है. माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक पद के लिए कम से कम आयु सीमा 21 वर्ष है. जबकि अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी मानदंड के अनुसार छूट दी जाएगी.
सैलरी
प्राथमिक शिक्षकों की सैलरी- 25000 रुपए प्रतिमाह. माध्यमिक शिक्षकों की सैलरी- 31000 रुपए प्रतिमाह और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की सैलरी- 32000 रुपए प्रतिमाह होगी.