नई दिल्ली: मुस्लिम समुदाय में हर किसी की ख्वाहिश होती है कि मरने के पहले वह एक बार मदीने शरीफ की जियारत जरूर कर ले. दिल में सजोये इन्ही ख्वाहिशों को लेकर दिल्ली से हज के लिए हाजियों का पहला जत्था रवाना हुआ किया गया. जिन हाजियों को केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुच कर उन्हें रवाना किया.
दिल्ली से इन हाजियों के लिए कुल तीन विमान रवाना किया गया. जिसमें कुल 1230 हज यात्री मौजूद थे, जिसमें जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के हज यात्री शामिल थे. इसके अवाला गया से 250 , गुवाहाटी से 269 श्रीनगर 1020, लखनऊ 900 हज यात्री रवान हुए .
Delhi: Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi met the first batch of pilgrims who were leaving for Haj. pic.twitter.com/WNm1VVo8To
— ANI (@ANI) July 14, 2018
हज यात्रा पर जाने वाले हाजियों को वहा पर किसी तरह की कोई परेशानी ना हो नकवी ने कहा कि सऊदी अरब के महावाणिज्य दूत और भारतीय हज कमिटी के साथ हाजियों के जाने से पहले ही पूरी तरह से बात करके तैयारी कर ली गई है .ताकि हज के दौरान उन्हें किसी तरह का तकलीफ ना उठाना पड़े. बादें कि इस साल भारत से करीब 1 लाख 75 हजार हाजी हज के लिए जा रहे है. जिसमे 1 लाख 28 हजार हाजी हज कमेटी के द्वारा जा रहे है .
हज पर जाने वाले हाजियों के पहले जत्थे के रवानी के दौरान भारतीय हज कमेटी के प्रेसिडेंट चौधरी महबूब अली कैसर, दिल्ली हज कमेटी के प्रेसिडेंट मोहम्मद इशराक खान, दिल्ली के राजस्व एंव परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के आदि लोग मौजूद रहे.