कोरोना से जंग: संक्रमण से बचने के लिए मुहं को कवर करना जरुरी, जानें कौन सा मास्क कितनी देर तक है कारगर
कोरोना से जंग (Photo Credit-PTI)

कोरोना वायरस (Coronavirus) दुनियाभर में तेजी से फैलता जा रहा है. भारत में अब तक 18 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 590 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना संकट के चलते देश में 3 मई तक लॉकडाउन है. इसके चलते देशभर में लोग अपने घरों में कैद हैं. कोरोना संक्रमण के चलते लोगों को सलाह दी गई है कि जब तक जरुरी न हो घर से बाहर न निकलें. हालांकि इस बीच लोगों को खाने-पीने की जरुरी चीजों को जुटाने के लिए घर से निकलना पड़ रहा है. कोरोना वायरस की वजह से बिना मास्क के बाहर निकलना सुरक्षित नहीं है. सभी लोग अपना मुहं कवर करके ही बाहर निकल रहे हैं.

मास्क पहनना जरुरी है ये लोगों को पता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक मास्क आपको औसतन कितनी देर तक पहनना चाहिए और कौन सा मास्क कितनी देर तक कारगर होता है. अगर आपको यह नहीं पता है या आप मास्क को गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप भी संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं. यहां हम आपको बताते हैं कि आपको किस तरह के मास्क का इस्तेमाल कितनी देर तक करना है. यह भी पढ़ें- Coronavirus in India: देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 18 हजार के पार, अब तक 590 की मौत- 3251 लोग हुए ठीक.

मास्क को लेकर क्या कहते हैं डॉक्टर यहां देखें ट्वीट-

नई दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल की डाक्टर माला श्रीवास्तव का कहना है कि जो लोग सर्जिकल मास्क (Surgical Mask) लगाते हैं वे 6-8 घंटे तक मास्क लगा सकते हैं. इसके बाद इसे चेंज करना होता है. डॉ माला श्रीवास्तव ने बताया जो लोग एन95 मास्क (N95 Mask) का प्रयोग कर रहे हैं वे 24 घंटे तक पहन सकते हैं. इसके अलावा जो घर पर बने मास्क हैं, उसे धोकर दोबारा प्रयोग कर सकते हैं. डॉ माला श्रीवास्तव ने बताया घर पर बना मास्क कॉटन का होना चाहिए और उसकी तीन लेयर होनी चाहिए.

बता दें कि कोरोना संक्रमण मुख्य रूप से संक्रमित व्यक्ति या वस्तु को छूने से एक स्वस्थ व्यक्ति में फैलता है. लोग मुख्य रूप से कई स्थितियों में कोरोना वायरस के संपर्क में आ सकते हैं, जिसमें किसी संक्रमित व्यक्ति द्वारा खांसने या छींकने पर, संक्रमित व्यक्ति के पास खड़े होकर उससे बात करना, उससे हाथ मिलाना आदि शामिल हैं. ऐसे में लोगों से बार-बार हाथ धोने और मास्क पहनने की अपील की जा रही है. साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए कहा गया है.