Father’s Day 2023 Gift Ideas: इन दिनों हर संतान के मन-मस्तिष्क में यही मंथन चल रहा होगा कि 18 जून को जब दुनिया भर में फादर्स डे मनाया जा रहा होगा, तब वह अपने पिता को ऐसा क्या गिफ्ट दें कि उनके चेहरे पर मुस्कान खिल उठे. चूंकि इन दिनों बढ़ती तकनालॉजी के तहत आए दिन एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बाजार में आ रहे हैं, जिनके मल्टी फीचर्स चौंकाने वाले होते हैं, अगर आप भी अपने पिताजी को कुछ ऐसा ही गिफ्ट प्रस्तुत करते हैं तो निसंदेह आपके पिता आपकी च्वाइस को दाद देंगे. यदि आप भी कुछ ऐसा ही प्लान बना रहे हैं तो आपको ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि यहां कुछ ऐसे ही नयी तकनालॉजी वाले गैजेट्स आपके सामने रखा जा रहा है, जिसमें से आप अपने पिता की पसंद के अनुरूप किसी एक का चुनाव कर उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं. आप अभी ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं.
इलेक्ट्रिक साइकिल - वर्चुअस मोटर्स अल्फा एम
यदि आपके पिताजी को साइकिल चलाने का शौक है, तो उनके दैनिक आवागमन को आसान, सुविधाजनक तथा पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए इलेक्ट्रिक साइकिल एक शानदार उपहार साबित हो सकता है. इन दिनों अल्फा एम साइकिल, जिसकी कीमत 28 से 30 हजार रुपये के बीच है. इसकी रिमूवेबल बैटरी होने के कारण ई-बाइक में चार्ज करने में कोई दिक्कत नहीं आती है, इसे आज ही ऑनलाइन बुक करें तो, 2/3 दिन में उपलब्ध हो जाएगा.
ई-रीडर – (eBook device)
ई-रीडर को ईबुक रीडर, ईबुक डिवाइस या डिजिटल रीडर के रूप में भी जाना जाता है, यह एक पोर्टेबल डिवाइस है, जिसे विशेष रूप से डिजिटल पुस्तकों (eBook) और अन्य इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों को पढ़ने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है. अगर आपके पिताश्री को पढ़ने का बहुत शौक है, तो यकीन मानिये यह ई-रीडर बुक उनके लिए बहुत बेहतरीन उपहार साबित हो सकता है. लगभग 20 से 25 हजार रुपये में उपलब्ध यह डिवाइस पुस्तक एक विशाल पुस्तकालय सरीखा है.
स्मार्ट वॉच
यह एक डिजिटल पोर्टेबल डिवाइस है, जो कंप्यूटर की तरह स्मार्ट होता है. इसे कलाई पर पहनने के लिए बनाया गया हैं, जो वस्तुतः एक प्रकार की डिजिटल घड़ी है. अपने नाम के अनुरूप यह स्मार्टफोन की तरह आकर्षक, उपयोगी फीचर्स और उच्च तकनीकों से युक्त होने के कारण इसे स्मार्टवॉच कहा जाता है. कलाई में बंधी इस चमत्कारिक घड़ी में फोन, वीडियो कॉलिंग, कैमरा, हृदय गति एवं शुगर मापने की सुविधा होती है. 3 हजार से एक लाख रुपये की रेंज में उपलब्ध यह स्मार्ट वॉच आपके पिता के लिए बहुपयोगी साबित होगी.
स्मार्ट टीवी
आसान शब्दों में कहें तो यह एक ऐसा टेलीविजन है, जहां प्रोग्राम इंटरनेट के माध्यम से दिखाए जाते हैं. इसमें सोशल नेटवर्किंग का भी विकल्प मौजूद होता है. इंटरनेट द्वारा यह कांटेंट आधुनिक टीवी सेट और सेट टॉप बॉक्स द्वारा पहुंचाया जाता है. अगर आपके पिताजी को टीवी पर कुछ विशेष देखना पसंद है तो 30 से 50 हजार रुपये की कीमत की यह स्मार्ट टीवी एक अच्छा उपहार हो सकता है.
डॉल्बी ऑडियो साउंडबार
कभी-कभी परिवार के साथ घर में थियेटर जैसा अनुभव हासिल करने के लिए साउंडबार बेहतर एंटरटेनमेंट का माध्यम बन सकता है. ये डॉल्बी ऑडियो साउंडबार आपके एंटरटेनमेंट को अपने साउंड के साथ नेक्स्ट लेवल तक ले जाते हैं. इन डॉल्बी एटमॉस साउंडबार में 4K अल्ट्रा एचडी साउंड क्वालिटी सपोर्ट भी मिलता है, जो सिनेमा हॉल और थिएटर जैसी आवाज देता है. 20 से 25 हजार की रेंज में आने वाला यह डॉल्बी ऑडियो साउंडबार पिताजी के लिए शानदार उपहार होगा.