Father’s Day 2023: बच्चों की पहली शिक्षक माँ होती है, उनका पालन-पोषण में माँ की अहम भूमिका होती है, लेकिन पिता भी अपने कर्तव्यों को पूरा कर गौरवान्वित होते हैं. बच्चों का उचित पालन-पोषण, परवरिश और शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी रोपान्वित करना आसान काम नहीं है, लेकिन यही कार्य अगर अकेले पिता को करना पड़े तो समस्या और भी जटिल होती है. यहां हम कुछ ऐसे ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्टार सिंगल पिता की बात करेंगे, जो अपने क्षेत्र में तो सफलता पूर्वक जीवन जी रहे हैं, साथ ही एक सिंगल पैरेंट्स की भूमिका भी उतनी ही शिद्दत से जी रहे हैं. यह भी पढ़ें: Happy Father's Day 2023 Messages: फादर्स डे पर ये शानदार हिंदी Quotes, GIF Images, WhatsApp Stickers और Wallpapers भेजकर दें पितृ दिवस की बधाई
करण जौहर
हिंदी सिनेमा के स्टार निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने कई बड़ी फिल्में बनाई, नये-नये चेहरों को सुपरस्टार बनाया. सफलता के चरम पर पहुंचने के पश्चात उन्होंने अपनी आत्मकथा ‘एन अनसूटेबल बॉय’ में अपनी इच्छा जाहिर करते हुए लिखा कि वे सरोगेसी के जरिये बच्चा गोद लेना चाहते हैं. 2017 में धर्मा प्रोडक्शन के बॉस सरोगेसी के जरिए यश और रूही के पिता बनें. पिता की भूमिका निभाते हुए करण कहते हैं, मुझे लगता है, मैं खुद को जितना समझदार समझता था, इन बच्चों के संसर्ग ने मुझे ज्यादा समझदार बना दिया है. ये मुझे जब प्यार से ‘दद्दा’ कहते हैं तो मेरी झोली खुशियों से भर जाती है. न ये मुझसे एक पल जुदा रह सकते हैं और ना मैं.
तुषार कपूर
बॉलीवुड अभिनेता, निर्माता एवं अभिनेता जितेंद्र के पुत्र तुषार कपूर ने भी 1 जून, 2016 को सरोगेसी के माध्यम से पिता बनने का गौरव हासिल किया था. अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि, उन्हें बच्चे सदा से प्यारे रहे हैं, और वे पिता भी बनना चाहते थे. मेरे लिए यह हमेशा से रोमांचक रहा है, मैं इसे रोलरकोस्टर नहीं कहूंगा, क्योंकि यह कभी कम होनेवाला नहीं था. यकीनन पिता बनने के बाद मैं महसूस करता हूं कि मेरे पिताजी ने हमें कितनी शिद्दत से पाला-पोसा होगा. मेरे रोमांच का अहसास इसी से कर सकते हैं कि अपने बेटे के साथ अकसर फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करता रहता हूं, और देखता हूं किसने और क्या रिएक्शन दिये.
रिकी मार्टिन
ग्रैमी-विजेता गायक रिकी मार्टिन जो पूर्व में मैक्सिकन सिंगर एलेजांद्रा और रेबेका डी अल्बा (टीवी होस्ट) के साथ रिलेशनशिप में थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में स्वीकारा था कि वह समलैंगिक थे. इसलिए उनके मन में शक था कि शायद वह पिता नहीं बन सकेंगे. साल 2008 में वह सरोगेसी के माध्यम से जुड़वा बच्चों माटेओ और वैलेंटिनो के पिता बनें. दो किशोर बच्चों के सिंगल पैरेंट बनकर रिकी बहुत उत्साहित हैं. वे बच्चों की परवरिश करते हुए खुद को बहुत बहुत खुशनसीब मानते हैं. वे और भी बच्चों के पिता बनना चाहते हैं, फिलहाल उनकी इच्छा एक बेटी पैदा करने की है.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
पुर्तगाल मूल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबॉल की दुनिया के मशहूर खिलाड़ी हैं. उनके निजी जीवन में बिपाशा बसु समेत साथ दर्जन भर से अधिक मॉडल रही हैं. साल 2017 में क्रिस्टियानो रोनाल्ड सरोगेसी के माध्यम से दो बच्चों ईवा और मेटो के पिता बने हैं. इन बेटे-बेटियों का साथ पाकर क्रिस्टियानों बेहद संतुष्ट हैं. उनके अनुसार वह बहुत गरीब घर में पैदा हुए तमाम अभावों को झेला, मगर वे अपने बच्चों को दुनिया की सारी खुशियां देना चाहते हैं. क्रिस्टियानों के अनुसार वे बहुत रफ-टफ व्यक्ति थे, लेकिन ईवा और मेटो के संसर्ग ने उन्हें बहुत सॉफ्ट बना दिया, उन्हें हंसना सिखा दिया.