Investment Tips: स्टेट बैंक, पीएनबी और एक्सिस बैंक में से किसके Fixed Deposits पर मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज?
प्रतीकात्मक तस्वीर, (Photo Credits: Flickr)

Fixed Deposits Latest Interest Rates / Best Fixed Deposits: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने जनवरी 2021 में अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) की ब्याज दरों में बदलाव किया है. एफडी सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा निवेश है. बैंक एफडी से मिले रिटर्न को निवेश पर हासिल एक सुरक्षित कमाई मानी जाती है. एफडी को टर्म डिपॉजिट (Term Deposit) के रूप में भी जाना जाता है. FD पर अगर आपको चाहिए 7.5 फीसदी Interest Rate तो इन बैंकों में फिक्स डिपॉजिट कराएं, जानिए Banks के नाम

देश के अलग-अलग बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए जमाराशि के हिसाब से कई योजनाएं ऑफर करती है. कोई भी खाताधारक अवधि, जमाराशि का प्रकार एवं उनकी बचत और आहरण (Withdrawal) विशेषताओं के आधार पर इसका चयन कर सकता हैं. यह जमाराशि योजनाएं दोनों कामकाजी व्यक्तियों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग होती है. अमूमन वरिष्ठ नागरिकों को फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर अधिक ब्याज दर मिलता हैं.

यहां आपके लिए अच्छी ब्याज दरें उपलब्ध करवाने वाले कमर्शियल बैंक के फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (एफडी) की जानकारी दी गयी है, जो आपको अपनी बचत से श्रेष्ठ प्राप्त करने में सहायक करेगी-

एसबीआई की नई एफडी रेट (SBI Revises Fixed Deposit Rates):

7 दिन-45 दिन: 2.9%

46 दिन-179 दिन: 3.9%

180 दिन-210 दिन: 4.4%

211 दिन-1 साल से कम: 4.4%

1 साल-2 साल से कम: 5%

2 साल-3 साल से कम: 5.1%

3 साल-5 साल से कम: 5.3%

5 साल-10 साल तक: 5.4%

एक्सिस बैंक की नई एफडी रेट (Axis Bank Revises Fixed Deposit Rates):

7 दिन-14 दिन: 2.50%

15 दिन- 29 दिन: 2.50%

30 दिन-45 दिन: 3%

46 दिन-60 दिन: 3%

61 दिन-3 महीने से कम: 3%

3 महीना < 4 महीने से कम: 3.50%

4 महीना < 5 महीने से कम: 3.75%

5 महीना < 6 महीने से कम: 3.75%

6 महीना-7 महीने से कम:4.40%

7 महीना-8 महीने से कम: 4.40%

8 महीना-9 महीने से कम: 4.40%

9 महीना-10 महीने से कम: 4.40%

10 महीना-11 महीने से कम: 4.40%

11 महीना-11 महीने 25 दिन से कम: 4.40%

11 महीना 25 दिन-1 साल से कम: 5.15%

30 महिना-3 साल से कम: 5.40%

3 साल-5 साल से कम: 5.40%

5 साल-10 साल तक: 5.50%

एक्सिस बैंक के नए एफडी रेट्स की डिटेल्स के लिए यहां क्लिक करें

पीएनबी बैंक की नई एफडी रेट (PNB Bank Revises Fixed Deposit Rates):

7-14 दिन: 3%

15-29 दिन: 3%

30-45 दिन: 3%

46-90 दिन: 3.25%

91 दिन-179 दिन: 4%

180 दिन-270 दिन: 4.4%

271 दिन-1 साल से कम: 4.5%

एक साल: 5.20%

1 साल से ज्यादा और 2 साल तक: 5.20%

2 साल से ज्यादा और 3 साल तक: 5.20%

3 साल से ज्यादा और 5 साल तक: 5.30%

5 साल से ज्यादा और 10 साल तक: 5.30%

उल्लेखनीय है कि बैंकों में होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट को सबसे जादा सुरक्षित माना जाता है, क्योकि इसमें निवेश की रकम बढ़कर मिलना तय होता है. फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट हर किसी के लिए निवेश का सबसे आसान तरीका भी है. इसमें पैसा डूबने का जोखिम नहीं होता. इस वजह से लोगों की दिलचस्‍पी फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट में सबसे अधिक होती है.