मुंबई, 8 जनवरी 2021. हर कोई आज के समय में चाहता है कि वह ऐसी जगह निवेश करे जहां उसको पैसों पर अच्छा इंटरेस्ट मिले. ऐसे में हम आपको बताना चाहते हैं एफडी एक अच्छा विकल्प है जहां आप निवेश के माध्यम से अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं. एफडी यानि फिक्सड डिपॉजिट में पैसों की सेविंग सहित अच्छा इंटरेस्ट भी ग्राहकों को मिलता है.
एफडी में निवेश करने वाले ग्राहकों को हम उन बैंकों के बारे में बताना चाहते हैं जहां ग्राहकों को 7 से लेकर 7.5 प्रतिशत इंटरेस्ट मिल रहा है. देश में कुछ ऐसे स्मॉल फाइनेंस बैंक बैंक मौजूद हैं जो अपने ग्राहकों को 7.5 फीसदी तक का ब्याज दे रही हैं. सीनियर सिटीजन को अधिकतम 8 प्रतिशत का इंटरेस्ट मिल रहा है. यह भी पढ़ें-Personal Finance: फायदे की बात! YES बैंक, IDFC फर्स्ट समेत इन 5 बैंकों में सेविंग्स अकाउंट खोलने पर मिलेगा FD से ज्यादा ब्याज, पढ़े पूरी डिटेल
ज्ञात हो कि जना स्मॉल फाइनेंस बैंक में अगर आप 7 दिनों से 10 साल तक के लिए एफडी पर 2.5 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी तक का ब्याज आपको मिलेगा. इसके साथ सीनियर सिटीजन्स को 50 बेसिस पॉइंट का लाभ इस निवेश पर मिलेगा. यह बैंक 3 से पांच साल की मैच्योरिटी पीरियड वाले निवेश पर भी अधिक इंटरेस्ट रेट ग्राहकों को मिल रहा है.
उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक की बात करें तो यहां भी 7 दिन से लेकर 10 वर्ष तक कि फिक्स्ड डिपॉजिट पर ग्राहकों को 3 से 7 प्रतिशत इंटरेस्ट रेट मिलेगा. यहां सीनियर सिटीजन को 7.5 फीसदी ब्याज मिलेगा अगर वह निवेश करते हैं. ठीक इसी तरह सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में भी चार से साढ़े सात फीसदी का ब्याज ग्राहकों को मिल रहा है. वहीं नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक में 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों तक के इन्वेस्टमेंट में एफडी पर तीन फीसदी से लेकर साढ़े सात प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है. ऐसे में निवेश के लिए आप इन बैंकों की तरफ रुख कर सकते हैं.