नई दिल्ली: अगर आप भी रिटायरमेंट के बाद यानी अपने बुढ़ापे में पेंशन पाना चाहते हैं तो आपके लिए एक बेहतर मौका है. इसी कड़ी में आपको बताना चाहते है कि केंद्र सरकार की ‘अटल पेंशन योजना’ आपको राहत दे सकती है. इस योजना के तहत आप कम पैसे जमा करके हर महीने पेंशन के हकदार हो सकते हैं. इसी बीच खबर है कि अटल पेंशन योजना (एपीवाई) की लिमिट 5,000 से बढ़ाकर 10,000 रुपए महीने करने के प्रस्ताव पर सरकार विचार कर रही है. बताना चाहते है कि इसका मौजूदा स्लैब 5000 रुपए प्रतिमाह है. वही बताना चाहते है कि अटल पेंशन योजना के तहत अगर धारक की किसी कारणवश मौत हो जाती है तो पत्नी और पत्नी की भी मौत हो जाने पर बच्चों को पेंशन मिलता रहेगा. इस योजना के लिए आपको जिंदगी भर पैसे नहीं जमा करवाने होते हैं.
अटल पेंशन योजना का लाभ हर भारतीय ले सकते हैं. इस योजना का लाभ लेने के लिए आपका बैंक में अकाउंट होना जरुरी है जो आधार कार्ड से भी जुड़ा हुआ हो. सबसे ख़ास और समझनेवाली बात यह है कि अटल पेंशन योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिल सकता है जो टैक्स नहीं देते हैं.
ज्ञात हो कि अटल पेंशन योजना भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए शुरू की गई स्कीम है जिसका प्रबंधन पीएफआरडीए (पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण) करता है.
अटल पेंशन योजना का फायदा उठाने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 और ज्यादा से ज्यादा 40 साल होनी चहिए. इस योजना के तहत कम से कम 20 साल तक निवेश करना होगा.
जानिए कितना मिलेगा पेंशन ?
पेंशन रकम, आपके द्वारा जमा किए गए रकम और आपके उम्र पर निर्भर करता है. अटल पेंशन योजना के तहत कम से कम 1000 रुपये मासिक और अधिकतम 5000 रुपये मासिक पेंशन मिल सकता है. 60 साल की उम्र से आपको पेंशन मिलना शुरू हो जाएगा.
मौत के बाद भी आपको मिलेगी पेंशन
ज्ञात हो कि अटल पेंशन योजना के तहत सिर्फ जीते जी ही नहीं बल्कि मौत के बाद भी आपके परिवार को मदद मिलती रहती है. अगर 60 साल से पहले ही योजना से जुड़े किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो फिर उसकी पत्नी इस योजना में पैसे जमा करना जारी रख सकती है और 60 साल के बाद हर महीने पेंशन पा सकती है. इसके साथ ही दूसरा विकल्प यह भी है कि उस व्यक्ति की पत्नी अपने पति की मौत के बाद एकमुश्त रकम का दावा कर सकती है. अगर पत्नी की भी मौत हो जाती है तो एक एकमुश्त रकम उनके नॉमिनी को दे दी जाती है.
जानिए कितना होगा फायदा?
आपको बताना चाहते है कि जितनी जल्दी इस योजना से जुड़ेंगे उतना अधिक फायदा मिलेगा. उदाहरण के तौर पर अगर कोई आदमी 18 साल की उम्र में अटल पेंशन योजना से जुड़ता है तो उसे महीने के 210 रूपये देने होंगें और 60 साल के बाद उसे हर महीने 5000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगा.
बताना चाहते है कि सरकार द्वारा शुरू की गई यह स्कीम समाज के कमजोर वर्ग के लिए है ताकि 60 साल के बाद उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना न करना पड़े.