Password Security: एक मिनट से भी कम समय में AI क्रैक कर सकता है आपका पासवर्ड, ऐसे करें सिक्योर
Representative Image | Photo: Pixabay

Password Security: दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ समय में Chatgpt और अन्य AI टूल्स के यूजर्स की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है. एक तरफ AI जहां सुविधाजनक लग रहा है तो वहीं इसके नुकसान भी हैं. सिक्योरिटी एक्सपर्ट AI यूज के बारे में चेतावनी देते रहे हैं और उनका कहना है कि यह साइबर सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है. अब एक नई स्टडी से पता चलता है कि AI आसानी से पासवर्ड क्रैक कर सकता है. Train Ticket Refund: ट्रेन छूटने पर भी न लें टेंशन! रिफंड हो जाएंगे पैसे, बस आपको करना होगा ये काम. 

पिछले कुछ महीनों में, एआई के बारे में चिंताएं रही हैं कि यह साइबर सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है और अब, हाल के एक अध्ययन के अनुसार, आमतौर पर उपयोग किए जाने वाले आपके पासवर्ड खतरे में हो सकते हैं क्योंकि एआई उन्हें एक मिनट के अंदर क्रैक कर सकता है.

होम सिक्योरिटी हीरोज द्वारा किए गए एक हालिया अध्ययन में पाया गया है कि आमतौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले 50 प्रतिशत से अधिक पासवर्ड को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा एक मिनट से भी कम समय में क्रैक किया जा सकता है.

स्टडी में 15,680,000 पासवर्डों की सूची का परीक्षण करने के लिए PassGAN नामक एआई पासवर्ड क्रैकर का उपयोग किया, जिससे पता चला कि लगभग 51 प्रतिशत सामान्य पासवर्ड एक मिनट से भी कम समय में क्रैक हो सकते हैं जबकि 65 प्रतिशत पासवर्ड एक घंटे के भीतर क्रैक किए जा सकते हैं. इसके अलावा, स्टडी से यह भी पता चला कि 81 प्रतिशत पासवर्ड एक महीने के भीतर क्रैक हो सकते हैं.

ऐसे पासवर्ड का पता लगाना आसान

AI वास्तव में एक मिनट से भी कम समय में आपके पासवर्ड का अनुमान लगा सकता है. ध्यान दें कि यह तभी संभव है जब आप ऐसे पासवर्ड इस्तेमाल करते हों जो छोटे और सामान्य हों. उदाहरण के लिए, आपका फोन नंबर, जन्म तिथि आदि. वहीं ऐसे पासवर्ड जिसमें नंबर, अल्फाबेट और सिंबल मिक्स रहते हैं और जो 18 कैरेक्टर तक के होते हैं उन्हें क्रैक करना मुश्किल होता है.

इस तरह के बनाएं पासवर्ड 

  • पासवर्ड कभी भी अपना फोन नंबर, बर्थ डेट, या 12345.. इस तरह न बनाएं.
  • पासवर्ड कभी भी छोटा न बनाएं. कम से कम 15 कैरेक्टर का पासवर्ड बनाएं.
  • पासवर्ड में अपर और लोअर लेटर्स दोनों का इस्तेमाल करें साथ ही नंबर और चिन्ह भी प्रयोग में लाएं.

यदि आपको इस प्रकार के पासवर्ड याद रखने के बारे में कोई चिंता है, तो आप कहीं सुरक्षित जगह इन्हें नोट कर सकते हैं. इसके साथ ही कभी भी तीन या छह महीने तक पासवर्ड बदलते रहें. इसके साथ ही अलग अलग चीजों के लिए अलग-अलग पासवर्ड का इस्तेमाल करें.