7th Pay Commission: देशभर में काम कर रहे सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) को वेतन के साथ कई तरह के भत्ते (Allowance) मिलते है. इसी तरह अस्पताल स्टाफ को भी कुछ ऐसे भत्ते मिलते है, जो किसी अन्य तरह की सेवा देने वाले सरकारी कर्मचारियों को नहीं दिए जाते है. तो आइए जानते हैं नर्सिंग कर्मचारियों को कितना और कौन-कौन सा अलग भत्ता दिया जाता है.
केंद्र सरकार ने 7वें केंद्रीय वेतन आयोग (सीपीसी) की सिफारिशों पर 6 जुलाई 2017 को बड़ा निर्णय लिया और नर्सिंग भत्ता को बढ़ा दिया. अस्पतालों में कार्यरत नर्सों एवं अनुसचिवीय कर्मचारियों को अदा किए जाने वाले भत्तों को संशोधित किया. यह संशोधन 1 जुलाई, 2017 से प्रभावी है.
इसके तहत सरकार ने नर्सिंग भत्ते (Nursing Allowance) की दर को 4800 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 7200 रुपये प्रति माह कर दिया है. जबकि ऑपरेशन थियेटर भत्ते को समाप्त नहीं किया गया है और दरों को 360 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 540 रुपये प्रति माह कर दिया गया है.
इसके अलावा अस्पताल मरीज देखभाल भत्ते/मरीज देखभाल भत्ते को 2070-2100 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 4100-5300 रुपये प्रति माह कर दिया गया है. साथ ही 7वें सीपीसी की सिफारिशों को संशोधित किया गया और अनुसचिवीय कर्मचारियों के लिए एचपीसीए/पीसीए को जारी रखा जाएगा.