7TH CPC Latest News: सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत सैलरी और पेंशन (Pension) पाने वाले केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) और पेंशनभोगियों (Pensioners) के लिए जरुरी खबर है. ताजा जानकारी के अनुसार, मोदी सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) और महंगाई राहत (Dearness Relief) में मार्च महीने के अंत में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है. 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के हित में मोदी सरकार का एक और बड़ा फैसला, ऐसे होगा फायदा
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फरवरी महीना केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए सौगातें लेकर आने वाला है. वहीं, जनवरी महीने का डीए बढ़ने से 1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के इनकम में बढ़ोतरी होगी. ऐसे में सरकारी कर्मचारियों के वेतन में 90,000 रुपये तक की वृद्धि हो सकती है, हालांकि ये उनके पे-लेवल के अनुसार होगी.
ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) इंडेक्स के आंकड़ों पर गौर करें तो जनवरी 2022 के लिए डीए और डीआर में तीन फीसदी की बढ़ोतरी की अधिक संभावना है. यानी 3% की बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता 34% हो जाएगा. इसका मतलब है कि 18,000 रुपये के मूल वेतन वाले केंद्र सरकार के कर्मचारी को 73,440 रुपये का वार्षिक महंगाई भत्ता मिलेगा.
वित्त मंत्रालय ने मई 2020 में कोविड-19 महामारी के कारण महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी को 30 जून 2021 तक रोक दिया था. हालांकि बाद में इसे बहाल कर दिया गया. इसके साथ ही अक्टूबर 2021 में मोदी सरकार ने महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दर 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया. जबकि जुलाई 2021 के लिए भत्ते की दर में 3 प्रतिशत की और वृद्धि की, जिसके बाद डीए और डीआर 31% हो गया.