7th Pay Commission: बढ़ती महंगाई को देखते केंद्र सरकार अगले महीने केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employee) के डीए में बढ़ोतरी (DA Hike) कर सकती है. हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक इसको लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है. कहा जा रहा है कि सरकार जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 5 फीसदी तक बढ़ा सकती है. AAI Recruitment 2022: साइंस में ग्रेजुएट पास के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली वैकेंसी, इतनी मिलेगी सैलरी
फिलहाल कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के आधार पर सैलरी मिल रही है. खबर है कि सरकार अब आगे कोई भी नया वेतन कमीशन (New Pay Commission) नहीं लेकर आएगी. सरकार परफॉर्मेंस के आधार पर केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी के लिए फॉर्मूला ला सकती है. सरकार ऐसा फॉर्मूला लाने की तैयारी कर रही है, जिससे कर्मचारियों के वेतन में तय समय पर ऑटोमेटिक बढ़ोतरी हो जाए. इसे ऑटोमेटिक पे सिस्टम का नाम दिया जा सकता है.
अगर सरकार सैलरी बढ़ाने के लिए ये फॉर्मूला लेकर आती है, तो 68 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 52 लाख पेंशनधारियों का 50 फीसदी DA होने पर उनकी सैलरी/पेंशन में ऑटोमेटिक इजाफा हो जाएगा. फिलहाल सरकार ने अभी इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है.
यह फॉर्मूला को लागू होता है तो सबसे अधिक फायदा निम्न स्तर के कर्मचारियों को मिल सकता है. लेवल मैट्रिक्स 1 से 5 वाले कर्मचारियों की बेसिक सैलरी कम से कम 21 हजार हो सकती है. मौजूदा ग्रेड पे के अनुसार कर्मचारियों की सैलरी में बड़ा अंतर है. फिलहाल कुल 14 पे-ग्रेड हैं और सभी में कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक शामिल हैं.
आपको बता दें कि सरकार महंगाई के अनुसार डीए को बढ़ाती है, ताकी कर्मचारियों के जीवन स्तर पर किसी भी तरह से प्रभावित नहीं हो. इस साल मार्च के महीने में सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के डीए (DA) में तीन फीसदी का इजाफा किया था.