IndiGo Flight Emergency Landing: देश में एक बार फिर विमान सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. हाल ही में अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना के बाद से लगातार उड़ानों में तकनीकी खराबियों और आपात लैंडिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं. गुरुवार सुबह इंडिगो की फ्लाइट 6ई 2006, जो दिल्ली से लेह जा रही थी, तकनीकी गड़बड़ी के चलते उड़ान के कुछ समय बाद विमान की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. वहीं आज फिर इंडिगो की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आई है. चेन्नई से मदुरै जा रही विमान में तकनीकी खराबी आने पर विमान बीच रास्ते से लौट आया और एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.
विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित
विमान को लेकर हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि करीब आधे घंटे की उड़ान के बाद इंडिगो एयरलाइंस के विमान के पायलट को तकनीकी खराबी का पता चला और उसने चेन्नई वापस आकर उतरने की अनुमति मांगी. विमान में 68 यात्री सवार थे. सभी को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया. फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं. यह भी पढ़े: Spicejet Flight Emergency Landing: एक और विमान में तकनीकी खराबी, हैदराबाद से तिरुपति जा रही स्पाइसजेट प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग
बुधवार को भी इंडिगो के विमान में तकनीकी खराबी आई
इसी तरह की एक अन्य घटना में बुधवार को इंडिगो की फ्लाइट 6ई 6101, जो भुवनेश्वर से कोलकाता के लिए रवाना होने वाली थी, उड़ान भरने से पहले ही तकनीकी खराबी के कारण रद्द कर दी गई.
2 जून को भी इंडिगो विमान के तकनीकी खराबी
इससे पहले, 2 जून को इंडिगो की पटना से कोलकाता वाया रांची जा रही फ्लाइट एक गिद्ध से टकरा गई थी। टक्कर के समय विमान लगभग 3,000-4,000 फीट की ऊंचाई पर था. टक्कर के बाद विमान को रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सुरक्षित आपात लैंडिंग कराई गई। इस विमान में 175 यात्री सवार थे और टक्कर के बाद उनमें भय और घबराहट का माहौल बन गया था.
19 जून को स्पाइसजेट की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी
उधर, गुरुवार को स्पाइसजेट की फ्लाइट SG 2696, जो हैदराबाद से तिरुपति जा रही थी, उसमें भी तकनीकी खराबी आ गई। सुबह 6:10 बजे उड़ान भरने वाली इस फ्लाइट ने 6:19 बजे टेकऑफ किया, लेकिन कुछ देर बाद तकनीकी दिक्कत के चलते इसे वापस हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.
अहमदाबाद विमान हादसे में 241 लोगों की मौत
अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया का विमान 12 जून को उड़ान भरने के कुछ समय बाद संतुलन बिगड़ने के कारण क्रैश हो गई. इस दुर्घटना में 241 लोगों की जान चली गई. हालांकि विमान में सवार एक व्यक्ति की जाना बच गई













QuickLY