चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) की सफलता के बाद से ISRO का नाम हर भारतीय गर्व से ले रहा है. इस एतिहासिक मिशन की सफलता ने वैज्ञानिकों को देशवासियों का हीरो बना दिया है और भला हो भी क्यों न हमारे वैज्ञानिकों ने वो कर दिखाया है जो आज तक किसी ने नहीं किया... चांद के साउथ पोल पर लैंडिंग. एतिहासिक मिशन के बाद ISRO चीफ एस सोमनाथ (S Somnath) को देश का हर शख्स जान चुका है. ISRO चीफ हाल ही में इंडिगो की फ्लाइट से कहीं जा रहे थे. इस दौरान फ्लाइट अटेंडेंट ने जिस अंदाज में उनका स्वागत किया, वो लोगों का दिल छू रहा है. इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. Chandrayaan-3: चांद पर ऐसे घूम रहा है हमारा प्रज्ञान रोवर, ISRO ने शेयर किया लेटेस्ट Video.
वीडियो में दिख रहा है कि फ्लाइट अटेंडेंट ने बेहद खुशी के साथ इसरो चीफ एस सोमनाथ की इंडिगो की फ्लाइट में मौजूदगी की जानकारी दे रही है. इस दौरान बनाए गए वीडियो को एयर होस्टेस पूजा शाह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जो वायरल हो गया है.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के कैप्शन फ्लाइट अटेंडेंट पूजा ने लिखा, 'इसरो चीफ एस सोमनाथ हमारी इंडिगो फ्लाइट में, एस सोमनाथ की सेवा करने का मौका पाकर सौभाग्य महसूस हुआ. हमारी फ्लाइट में राष्ट्रीय नायकों (National Heros) का होना हमेशा खुशी की बात है.