नागपुर से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट में तकनीकी खराबी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी थे सवार
इंडिगो एयरलाइन (Photo Credit-File Photo)

नागपुर एयरपोर्ट पर पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया है. इंडिगो की उड़ान संख्‍या 6E 636 जो नागपुर से दिल्ली के लिए जा रही थी. उसमे पायलट को अचानक इंजन में खराबी का पता चला, जिसके बाद वह विमान को रनवे से वापस टर्मिनल पर लगाया. जिसके बाद विमान को टर्मिनल पर लाकर सभी यात्रियों को उतार दिया गया है. वहीं इसी विमान में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी सवार थे.

बता दें कि इंडिगो की फ्लाईट को मंगलवार की सुबह नागपुर से दिल्‍ली की नियमित उड़ान भरना था. फ्लाईट में पैसेंजर अपने सीटों पर आकर बैठ गए थे. विमान पर रनवे पर उड़ान भरने के लिए पहुंच चूका था. इसी दौरान पायलट को विमान में तकनीकी खराबी का पता चला. जिसके बाद पायलट ने उड़ान नहीं भरने का फैसला लिया और  विमान को रनवे से वापस टैक्‍सीवे ले जाया गया.

इस दौरान विमान में सवार यात्री घबरा गए थे. लेकिन पायलट और विमान के अन्य कर्मचारियों ने सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया. पायलट की सुझबुझ के कारण आज एक बड़ा हादसा होते होते बच गया. बता दें कि इसी विमान में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी सवार थे. जिन्हें दिल्ली में 11 बजे होने वाली बीजेपी की बैठक में शामिल होना था.