Indian Railway: एक बार फिर प्रवासी श्रमिकों को घर तक पहुंचाएगी भारतीय रेलवे, बुधवार से बिहार के लिए चलाएगी 5 विशेष ट्रेन
भारतीय रेलवे (Photo Credits: File Photo)

भारतीय रेलवे: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने एक बार फिर प्रवासी श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचाने की बड़ी जिम्मेदारी ली है. जी हां, रेलवे ने बुधवार से अगले 3 दिनों तक बिहार (Bihar) जाने वाली 5 और विशेष ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है. इससे कोरोना संकट और दिल्ली में एक सप्ताह के कर्फ्यू के बीच पूर्व दिशा की ओर यात्रा करने वालों को काफी राहत मिलेगी.

20 अप्रैल से बिहार के लिए 5 विशेष ट्रेन

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार (Deepak Kumar) ने कहा कि उत्तर रेलवे ने अगले तीन दिनों के दौरान बिहार के लिए 5 और विशेष ट्रेनों की योजना बनाई है. उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल को दिल्ली से सहरसा, पटना के लिए विशेष ट्रेन रवाना होगी. 21 अप्रैल को रक्सौल और भागलपुर जाने वाली ट्रेन चलेगी. 22 अप्रैल को दिल्ली से यात्रियों को लेकर दरभंगा के लिए विशेष ट्रेन रवाना होगी.

जरूरत पड़ने पर और ट्रेनों का होगा परिचालन

उन्होंने कहा कि ट्रेनें सामान्य रूप से चल रही हैं. यात्री टिकट बुक कर सकते हैं और आरक्षित टिकट पर सुरक्षित यात्रा कर सकते हैं. हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं. भारतीय रेल ने उम्मीद जताई है कि जरूरत पड़ने पर और भी ट्रेनों का परिचालन किया जा सकता है. इस दौरान उन्होंने अनुरोध किया है कि वह रेलवे स्टेशनों पर भीड़-भाड़ को लेकर भ्रामक खबर न चलाएं. नई दिल्ली, आनंद विहार रेलवे स्टेशन समेत नई दिल्ली के किसी भी रेलवे स्टेशन पर कोई अफरा-तफरी का माहौल नहीं है.