नई दिल्ली: भारतीय रेल (Indian Railways) में सफर के दौरान आप फिर से ऑनलाइन ऑर्डर कर खाना मंगवा सकते है. दरअसल भारतीय रेलवे ने ई-कैटरिंग सेवा फिर से बहल करने का फैसला लिया है. कोरोना वायरस महामारी से जुड़े सभी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल को फ़ॉलो करते हुए चयनित स्टेशनों पर ई-कैटरिंग सेवाओं को शुरू किया जायेगा. इससे रेल यात्री सफ़र के दौरान अपना मनचाहा फूड ऑर्डर कर सकेंगे. ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से रेलगाड़ियों का संचालन शुरू
भारतीय रेलवे कैटरिंग और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने रेल मंत्रालय से ट्रेनों में ई-कैटरिंग सेवाओं को शुरू करने की सिफारिश की थी. बीते साल मई महीने में ही रेलवे बोर्ड ने स्टेशनों पर खानपान, बिक्री इकाइयों को खोले जाने की अनुमति दी थी. आदेश में कहा गया कि इन इकाइयों में पैक किया हुआ सामान, जरूरी सामान, दवाइयां आदि की दुकानें तथा बुक स्टॉल आदि शामिल हैं, जिन्हें देश में कोविड-19 के फैलने के तुरंत बाद बंद कर दिया गया था. हालांकि सभी जगह केवल खानपान की वस्तुओं को लेकर जाने (टेक-अवे) की अनुमति दी गई, वहां बैठकर खाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई.
📣 Further enhancing passenger convenience, Indian Railways to resume e-Catering services at selected stations while maintaining all the health protocols.
With this, passengers can order food en-route & enjoy their train journeys 🍲 pic.twitter.com/5z9CMwOEdx
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) January 15, 2021
कोविड-19 के इस चुनौतीपूर्ण वक्त में भी भारतीय रेलवे ने अपनी करीब 60 फीसदी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को जारी रखा. वर्तमान में रोजाना औसतन 1058 मेल या एक्सप्रेस, 4807 उपनगरीय सेवाएं और 188 पैसेंजर ट्रेनें चल रही हैं. इनमें से 77 फीसदी स्पेशल ट्रेनों का किराया सामान्य ट्रेनों जितना ही रखा है. प्रतिदिन लगभग 250 ट्रेनें विशेष किराए वाली ट्रेनों के तौर पर चलाई जा रही हैं.
महामारी से निपटने के लिए एक प्रयास के रूप में भारतीय रेल को 22 मार्च 2020 को देशभर में लगे लॉकडाउन के कारण सभी निरंतर चलने वाली ट्रेनों को रोकना पड़ा था. अब दोबारा ट्रेनों की आवाजाही को धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा है. परिस्थितियों के मुताबिक स्पेशल ट्रेनों की संख्या को लगातार धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा है.