नई दिल्ली, 17 अप्रैल : देशभर में कोविड मामलों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के नंदुरबार जिले को 20 कोच दिए हैं. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 4,000 से अधिक बोगियों (कोच) को मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड के रूप में तैयार किया है. भारत में शुक्रवार को पिछले 24 घंटों के दौरान दो लाख से अधिक कोविड मामले दर्ज किए गए हैं. भारत ने लगातार दो दिनों तक दो लाख कोविड मामले सामने आए हैं. कोविड-19 के मद्देनजर आइसोलेशन कोच के रूप में तैनात ट्रेन कोचों की संख्या के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ सुनीत शर्मा ने कहा, पिछले साल हमने कोविड-19 रोगियों के लिए 4,000 आइसोलेशन कोच तैयार किए और अभी तक हमने महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले को 20 कोच प्रदान किए हैं. उन्होंने कहा कि नंदुरबार ने रेलवे से 100 आइसोलेशन वार्ड कोच की मांग की है और आने वाले दिनों में और कोच उपलब्ध कराए जाएंगे.
भारतीय रेलवे ने पिछले साल 4,000 से अधिक कोचों को संक्रमित व्यक्तियों के लिए उचित सुविधाओं के साथ कोविड-19 रोगियों के लिए आइसोलेशन वार्ड (Isolation Ward) के रूप में परिवर्तित किया था. ये कोच देशभर के कई स्टेशनों पर स्थापित किए गए हैं. शर्मा ने कहा कि पिछले साल रेलवे ने दिल्ली, बिहार और उत्तर प्रदेश सरकारों को 800 से अधिक आइसोलेशन वार्ड में परिवर्तित कोच दिए थे. महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात और देश के अन्य हिस्सों में कई स्टेशनों पर देखी गई अतिरिक्त भीड़ के बारे में पूछे जाने पर अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि रेलवे स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हुए है. उन्होंने कहा कि रेलवे मुंबई, गुजरात के सूरत, कर्नाटक के बेंगलुरु और अन्य सभी स्टेशनों पर कड़ी नजर रखे हुए है और इसने महाप्रबंधकों को और अधिक ट्रेनों के संचालन के लिए भी कहा है. उन्होंने आश्वासन दिया कि सेवाओं में कोई कमी नहीं होगी. शर्मा ने कहा कि ट्रेनों की सेवाएं जारी रहेंगी, और जहां भी मांगें हैं, वे अतिरिक्त सेवाएं संचालित करेंगे. यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में प्रसाशन की बड़ी लापरवाही, कोविड संक्रमित शव को ट्रैक्टर पर श्मशान ले जाया गया
ट्रेनों और रेलवे परिसर में कोविड प्रोटोकॉल की व्यवस्था के बारे में पूछे जाने पर, शर्मा ने कहा कि रेलवे अपने आईआरसीटीसी के ई-टिकटिंग पोर्टल के माध्यम से और रेलवे स्टेशनों पर घोषणाओं के माध्यम से कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए जागरूकता फैला रहा है. उन्होंने कहा कि रेलवे आवश्यक वस्तुओं को भी लेकर जानी में अपनी भूमिका निभा रहा है और उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान भी अपनी सेवाएं जारी रखी हैं. उन्होंने मांग के अनुसार रेलवे की ओर से सभी सेवाओं के लिए तैयार रहने की बात भी कही.