भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने सोमवार को स्कार्पिन श्रेणी (Scorpene Class) की आईएनएस वेला (INS Vela) पनडुब्बी को लॉन्च कर दिया है. आईएनएस वेला को मुंबई के मजगांव डॉक लिमिटेड (Mazagon Dock Limited ) में ट्रायल के लिए लॉन्च कर दिया गया. आईएनएस वेला 6 स्कॉर्पिन पनडुब्बियों में से चौथी है. भारत कुल 6 स्कॉर्पीन पनडुब्बियों को पानी में उतारने वाला है जिनमें से 'वेला' चौथी है. माना जा रहा है कि इस पनडुब्बी के आने से देश की नौसेना की ताकत में काफी इजाफा होगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अन्य दो पनडुब्बियां, INS वागीर और INS वागशीर पर भी काम अडवांस स्टेज में पहुंच चुका है और वे भी जल्द ही पानी में उतरकर नौसेना की ताकत बढ़ाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, INS खंडेरी और INS करंज के अगले महीने नौसेना में शामिल होने की खबर है.
Indian Navy’s fourth stealth Scorpene class Submarine Vela of Project 75 has been launched today at the Mazagon Dock Limited (MDL) in Mumbai. pic.twitter.com/FfMoiJrYDg
— ANI (@ANI) May 6, 2019
स्कॉर्पिन पनडुब्बियों का प्रॉजेक्ट मुंबई स्थित मझगांव डॉक शिप बिल्डर्स लिमिटेड (MDL) और फ्रांस की कंपनी नेवल ग्रुप (पूर्व में DCNS) के सहयोग से चलाया जा रहा है. नौसेना को इस सीरीज की पहली पनडुब्बी लंबे इंतजार के बाद पिछले साल दिसंबर में मिली थी. स्कॉर्पिन सीरीज की पहली पनडुब्बी का नाम INS कलवरी है.
गौरतलब है कि आईएनएस अरिहंत के रूप में भारतीय नौसेना में पहली बलिस्टिक मिसाइल से लैस पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत ने अपनी पट्रोलिंग पूरी की. इसके साथ ही भारत न्यूक्लियर ट्रायड संपन्न देश अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, फ्रांस और चीन की श्रेणी में शामिल हुआ.