Pakistan Ceasefire Violation: पूरा देश पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आक्रोशित है. ऐसे में पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी आदत के मुताबिक नापाक हरकत करते हुए एलओसी (LoC) पर रातभर फायरिंग की. लेकिन इस बार भारतीय सेना ने कोई नरमी नहीं दिखाई, तुरंत और मुंहतोड़ जवाब देकर पाकिस्तानी मंसूबों को चकनाचूर कर दिया.
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से यह फायरिंग जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में की गई, जिसका मकसद भारत को उकसाना और सीमा पर अशांति फैलाना था. लेकिन भारतीय सेना पहले से सतर्क थी. रात के अंधेरे में हुई इस गोलीबारी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें गोलियों की आवाज़ें साफ़-साफ़ सुनी जा सकती हैं.
🇮🇳🇵🇰 BREAKING: Indian and Pakistani forces have clashed in Leepa Valley, Kashmir.
The exchange began around 2AM PST, with reports of light arms fire. It is currently unclear which side initiated fire, conflicting reports.
Tensions continue to rise along the Line of Control. pic.twitter.com/qLr7FVjMvk
— DD Geopolitics (@DD_Geopolitics) April 24, 2025
नियंत्रण रेखा पर कुछ स्थानों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई। भारतीय सेना ने इसका प्रभावी ढंग से जवाब दिया। कोई हताहत नहीं हुआ। विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है: भारतीय सेना के अधिकारी
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2025
पाकिस्तान की घबराहट
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट बढ़ती दिख रही है. वह सीमा पर तनाव बढ़ाकर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है. भारत ने पहले भी चेताया है कि अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आया, तो उसे इसका भारी खामियाज़ा भुगतना पड़ेगा.













QuickLY