Drone Activity Observed in Barmer: राजस्थान के बाड़मेर से एक चिंताजनक खबर सामने आई है. जिला प्रशासन ने दावा किया है उनके क्षेत्र में संदिग्ध ड्रोन एक्टिविटी देखी गई है, जिसे बाद लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी जारी की गई है. बाड़मेर के जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट ने अपने ऑफिशियल 'एक्स' अकाउंट से जानकारी दी कि इलाके में ड्रोन की हलचल देखी गई है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों के अंदर रहें और ब्लैकआउट का पूरी तरह पालन करें. इस घटना ने सीजफायर की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. लोगों का कहना है कि क्या यह पाकिस्तान की ओर से किया गया सीधा उकसावा नहीं है?
क्या अब हमारी सेनाओं को पलटवार करने का बेहतर मौका नहीं मिल रहा? जनता के मन में गुस्सा साफ झलक रहा है. इस बार सबक ऐसा होना चाहिए कि दुश्मन पीढ़ियों तक सर न उठा सके.
बाड़मेर में दिखी ड्रोन की हरकत
*INCOMING DRONES ACTIVITY SPOTTED*
Pls stay inside your houses and observe blackout.
DM Barmer
— Barmer District Collector & Magistrate (@BarmerDm) May 11, 2025
ब्लैकआउट के बीच एहतियाती सायरन की आवाज
#WATCH | राजस्थान: बाड़मेर में पूरी तरह से ब्लैकआउट के बीच एहतियाती सायरन की आवाज़ सुनी जा सकती है।
(वीडियो वर्तमान समयानुसार नहीं है।) pic.twitter.com/AJlgsbX06V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2025
आज शाम DGMO ने दी थी चेतावनी
बता दें, आज शाम DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा कि अगर आज रात सीजफायर टूटा, तो जवाब बहुत तगड़ा मिलेगा. लेकिन पाकिस्तान ने आदत से मजबूर होकर फिर नापाक हरकत की. अब इसमें कोई शक नहीं कि भारत ने "मिट्टी में मिला देंगे" वाला वादा निभाया है.
बहावलपुर और मुरीदके की तस्वीरें इस बात का सबूत हैं कि भारत ने आतंक की जड़ पर हमला बोला है. अब आतंकवाद, पाकिस्तान की SOP नहीं रह सकती. भारत ने बता दिया है कि एक सिर के बदले सौ सिर झुकाएगा.













QuickLY